
*विहीप बजरंग दल की शौर्य यात्रा में उमड़ा जनसैलाब , श्री राम के नारों से गूंज उठा जिला*

*पेंड्रा गौरेला मरवाही से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट**
*पेंड्रा गौरेला मरवाही ग्लोबल न्यूज** VHP और बजरंग दल के नेतृत्व में पेण्ड्रा से शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई जिसमें राम भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा यात्रा पेण्ड्रा के विभिन्न मार्गो से होती हुई पूरे शहर का भ्रमण करते हुए मिशन स्कूल ग्राउंड पहुँची जहाँ यात्रा में जगह जगह राम भक्तों का शहरवासियों द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया .
उल्लेखनीय है शौर्य यात्रा में आज पूरा शहर भगवामय में सराबोर नजर आया विदित हो कि 6 दिसंबर गीता जयंती 1992 के दिन राम सेवकों ने विवादित ढांचे को अलग कर दिया था जिसे शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है . इस कारण शौर्य यात्रा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निकाली जा रही है इस दौरान अयोध्या में कार्य सेवा करते हुए अपना बलिदान देने वाले सभी राम भक्तों को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पण की गई .
शौर्य जागरण यात्रा में रामभक्तों का हुजूम जनसैलाब बनकर उमड़ पड़ा जहाँ पूरा जिला श्री राम के नारो से गूंज उठा यात्रा में
स्वामी परमात्मा नंद , स्वामी कृष्णप्रपन्नाचार्य
प्रांत उपाध्यक्ष डा ललित मखीजा ,
संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा ,
प्रांत मंत्री विभूति भूषण पाण्डेय ,
प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा , जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया , उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ,
महिला उपाध्यक्ष सरोज पवार ,
बजरंगदल जिला संयोजक सागर पटेल ,
प्रकाश साहू प्रखंड मंत्री , अनुराग पांडे
जिला अर्चक पुरोहित प्रमुख , प्रिया त्रिवेदी मातृशक्ति जिला संयोजिका , मीनू पांडे सह जिला संयोजिका ,
वैशाली पांडे दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका , आकांक्षा साहू , शिवानी साहू , पायल वैष्णव , संतोषी साहू , सुधा पटेल , वंदना पाण्डेय , तारा पटेल , विनय पाण्डेय , अमन गुप्ता , दक्ष यादव , देवांश तिवारी , भूपेंद्र चौधरी , श्रेयांस , अंकित साहू , आकाश , चंदन , अनुज , हिमांशु राव , शुभम ठाकुर , संतोष साहू , प्रदीपस कुमार ,कल्याण दास , पूरन यादव , लालाराम , सुनील पूरी , रूबल , निखिल राजपूत , प्रकाश पटेल , सुजीत यादव , हर्ष पटेल , शनि पटेल , जय यादव , विकूल सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे
