छत्तीसगढ़रायपुरसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही से कोचियों में हड़कंप 5 आरोपी गिरफ्तार,*

*रायपुर ग्लोबल न्यूज़ मनोज शुक्ला की रिपोर्ट**अवैध शराब बिक्री को लेकर आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही से कोचियों में हड़कंप 5 आरोपी गिरफ्तार,

रायपुर,आबकारी सचिव मुकेश बंसल एवम आबकारी आयुक्त सह प्रबन्ध निदेशक सी एस एम सी एल श्यामलाल धावड़े के निर्देश एवं उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर रामकृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर एन तिवारी,टेकबहादुर कुर्रे एवं आबकारी उपनिरीक्षकगण प्रकाश देशमुख,नीलम स्वर्णकार एवम मेधा मिश्रा द्वारा
5 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 46.86 लीटर शराब जप्त कर 3 आरोपियों को जेल दाखिल किया गया ।

दर्ज प्रकरणों का विवरण :-
(1)आरोपी का नाम – रामभरोसे सोनवानी
सा. घोंट
जब्त मात्रा – 145 पाव देशी मदिरा मसाला। कुल मात्रा – 26.1 बल्क लीटर
धारा – *34(2)* आब. एक्ट
(2)आरोपी का नाम – पंकज धीवर
सा. छतौना थाना – आरंग
जब्त मात्रा – 47 पाव देशी मदिरा मसाला। कुल मात्रा – 8.46 बल्क लीटर
धारा – *34(2)* आब. एक्ट
(3)आरोपी का नाम – जितेन्द्र तारक
सा. सिवनी
जब्त मात्रा – 37 पाव देशी मदिरा मसाला। कुल मात्रा – 6.660 बल्क लीटर एवं एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस
धारा – *34(2)* आब. एक्ट
(4)आरोपी का नाम – दया राम धीवर
सा. छतौना थाना – आरंग
जब्त मात्रा – 18 पाव देशी मदिरा मसाला। कुल मात्रा – 3.24 बल्क लीटर
धारा – *34(1)(ख )* आब. एक्ट
(5) आरोपी का नाम – अजय साहू
सा. वार्ड क्रमांक -7 श्याम बाजार आरंग, थाना – आरंग
जब्त मात्रा – 13 पाव देशी मदिरा मसाला। कुल मात्रा – 2.34 बल्क लीटर
धारा – *34(1)(ख )* आब. एक्ट

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *