
*तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह का जन्म उत्सव कोटा में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया*

*ग्लोबल न्यूज कोटा गोपाल यादव की रिपोर्ट*करगी रोड कोटा नगर के भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के जन्म दिवश पर कोटा बिलासपुर मार्ग पर स्वागत कर बड़े हर्षोउल्लास के साथ जन्म दिन मनाया गया एवं बधाइयां दी इस अवसर पर महराज सिंह नायक, मोहित जयसवाल, विकास सिंग ठाकुर प्रदीप कौशिक नरेन्द , गोस्वामी ,बैकुंठ जयसवाल ,गणेश राम साहू आदि लोग उपस्थित थे , **धर्मजीत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ‘कमल’ खिला है l राज्य की जनता कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुकी है और अब पूरे विश्वास के साथ भाजपा की ओर देख रही है। तथा आने वाले चुनाव में भाजपा का परचम लहराना है, यही मेरे जन्म दिन का तोहफा होगा l

आदरणीय धर्मजीत सिंह बड़े भैया को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं *शुभेच्छु* वेंकट लाल अग्रवाल बैकुंठ जायसवाल विकास सिंह ठाकुर विमल गुप्ता अनिरुद्ध गुप्ता नेम सोनी
