कोंडागांवसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*राजस्व अमला पिछले 90 वर्षो से रह रहे आदिवासी परिवार को सड़क निर्माण हेतू डराने धमकाने लगी*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*

*अवैध प्लाटिन्ग को फायदा पहुंचाने हेतू राजस्व अमला पिछले 90 वर्षो से रह रहे आदिवासी परिवार को सड़क निर्माण हेतू डराने धमकाने लगी*

कोण्डागांव 21 जून, इधर सरकार जल, जंगल, जमीन सब आदिवासियो का है कर के नारा देती है पर ये सब कहने की ही बात है। राज्य शासन की योजना अच्छी है, लेकिन इसे अमल मे लाना प्रशासन का काम है। ऐसा ही कारनामा कोण्डागांव के राजस्व के कुछ अधिकारी कर्मचारियो का है। रोजगारीपारा मे पिछले 90 वर्षो से रह रहे आदिवासी परिवार का कच्चा मकान बना है, किसी अवैध प्लाटिन्ग करने वाले दलाल के आवेदन पर राजस्व अमला उस गरीब आदिवासी के मकान को तोडने की धमकी देकर गये है जिससे वह आदिवासी परिवार सदमे मे है जबकि वार्ड पार्षद व मुहल्ले वासी उक्त अवैध सड़क निर्माण के विरुद्ध है ऐसे मे किसी एक के कहने पर राजस्व अमला क्यो दिलचस्पी ले रहा है कुछ तो कारण होगा जांच का विषय है।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *