कोंडागांवछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*कोंडागांव सीएमओ को सबक सिखाने के लिए रोका था चेक*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*

*नगर पालिका पीआईसी की बैठक संपन्न, अध्यक्ष ने कहा: सीएमओ को सबक सिखाने के लिए रोका था चेक*

एंकर – नगर पालिका परिषद कोण्डागांव में बीती शाम पीआईसी की बैठक संपन्न हो चुकी है। पीआईसी की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा पालिका के चेक में हस्ताक्षर नहीं किए जाने का मामला छाया रहा। इस मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव ने कहा कि, सीएमओ के द्वारा अन्य मदों जैसे प्लेसमेंट कर्मचारियों का मानदेय, जनप्रतिनिधियों का मानदेय इत्यादि का चेक रोका गया था। जिसके चलते उन्हें (सीएमओ) सबक सिखाने के लिए पार्षदों की सलाह और सहमति से चेक में हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। इधर डीजल के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए पालिका के प्रावधान अनुसार नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने चेक में हस्ताक्षर कर दिया। उपाध्यक्ष के हस्ताक्षर के बाद नगर में पेयजल और सफाई की समस्या का कुछ हद तक समाधान हो पाया।

वीओ 01 – नगर पालिका क्षेत्र कोण्डागांव अंतर्गत 13 जून को पेयजल और सफाई की समस्या सामने आई थी, क्योंकि सफाई और पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक ईंधन वाहनों में नहीं था, क्योंकि अध्यक्ष द्वारा चेक पर हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। इसी बीच 13 जून की शाम नगर पालिका परिषद कार्यालय में पीआईसी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के बारे में नगर पालिका की अध्यक्ष वर्षा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, इन दिनों नगर में गर्मी को देखते हुए पेयजल पानी की काफी अधिक समस्या है। हमारे शहर में पानी की समस्या बहुत अधिक है। गर्मी लास्ट हो गई है, तो उसमें जो पानी की समस्या है। वह काफी विकराल समस्या ले चुकी है। आए दिन वार्डों में पानी के टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है। इन सब समस्याओं और आचार संहिता के चलते नए सीएमओ राजेंद्र पात्रे से मुलाकात नहीं हो पाई थी। आचार संहिता के दौरान जो मुलाकात हुई उसमें हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। जो हमारे कर्मचारी हैं, उनका भी वेतन नहीं मिल पाया था, और इसी तरह की समस्याओं को देखते हुए और नगर के वार्ड के पार्षदों के द्वारा भी समस्याओं को लेकर बताया जाता था, उन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा था, और इन्हीं सब चीजों को देखते हुए सीएमओ को सबक सिखाने के लिए चेक रोके गए थे।

वीओ 02 – 2 करोड़ 61 लाख रुपए मौजूद, तेजी से होगा विकास

अध्यक्ष ने आगे बताया कि, हमारी पालिका के पास शासन के मद से 2 करोड़ 61 लाख रुपए हैं, जिससे नगर के विकास के लिए पेयजल, पाइपलाइन इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। ताकि शहर में पेयजल की व्यवस्था की जा सके।

Latest news
*भक्ति में शक्ति शिष्य के समर्पण में झुके गुरु भगवन कल्याण जी* *सेंट्रल बैंक लालपुर के मैनेजर और कैशियर पर लगे आरोप * *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई — बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई — बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए*