
*मोदी का हमशक्ल कोटा में चुनाव प्रचार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किया*

*ग्लोबल न्यूज लाइव वेब रामनारायण यादव की रिपोर्ट**आज कोटा नगर में दिल्ली से आए दामोदर मोदी के हमशक्ल ने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी जी का संदेश लेकर कोटा में प्रचार किया एवं मोदी का संदेश सबको राम-राम बोले पूरे नगर का भ्रमण का घर-घर एवं दुकान पर मोदी का संदेश पहुंचा एवं जय स्तंभ चौक पर एक नुक्कड़ सभा भी उन्होंने की मोदी है तो मुमकिन है , उन्होंने शौचालय बनाकर भारत के हर गांव को स्वच्छ बनाया नल जल योजना के माध्यम से हर घर तक शुद्ध जल पहुंचा हर रसोई में गैस सिलेंडर देकर महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाई, , 500 वर्षों के संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण और दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया और मोदी का संदेश बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार किया इसमें कोटा नगर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी काशी साहू,वेंकट अग्रवाल अमरनाथ साहू प्रदीप कौशिक मुरारी लाल गुप्ता बाबा गोस्वामी कमल आहूजा गायत्री साहू सूरज साहू उमाशंकर बघेल राजू साहू राजेश गुप्ता महेंद्र अग्रहरि एवं सुभद्रा यादव अनेक भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित रहे। इसी कड़ी में भाजपा कार्यकर्ता कमल आहूजा ने कहा कि जो प्रभु श्री राम को लाए हैं उसे हम सबको मिलकर लाना है।




