कोंडागांवसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*युवती से अभद्रता और रुपए मांगने का आरोप*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*


*सखी सेंटर की केंद्र प्रशासक पर युवती से अभद्रता और रुपए मांगने का आरोप*

कोण्डागांव, 27 अप्रैल। सखी वन स्टॉप सेंटर कोण्डागांव की केंद्र प्रशासक के खिलाफ एक युवती और एक नाबालिक लड़की ने जिला कलेक्टर और महिला एवं बाल विकास विभाग से शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में केंद्र प्रशासक पर अभद्रता करने और एक लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार, केंद्र प्रशासक पर पूर्व में भी एक प्रकरण में जांच चल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती को सखी सेंटर द्वारा 18 मार्च 2025 को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। युवती का आरोप है कि उसे एक कमरे में बंद कर एक से डेढ़ घंटे तक रखा गया और जब अभिभावकों ने पूछताछ की तो उन्हें कार्यवाही चल रही है कहकर रोक दिया गया। बाद में युवती से काउंसलिंग के दौरान कथित तौर पर अभद्र भाषा में बातचीत की गई और दबाव बनाकर एक पत्र पर हस्ताक्षर कराए गए। युवती ने आरोप लगाया है कि उसे बार-बार बुलाकर घंटों बैठाया गया और अभद्र व्यवहार किया गया। शिकायत के अनुसार, केंद्र प्रशासक और एक अन्य महिला कर्मचारी ने एक लाख रुपए की मांग करते हुए मामला निपटाने का प्रस्ताव दिया। युवती द्वारा रकम नहीं दिए जाने पर जेल भेजने की धमकी दी गई।

सखी सेंटर की कार्यशैली पर पहले से सवाल

गौरतलब है कि सखी सेंटर की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व में भी गंभीर सवाल उठ चुके हैं। वर्ष 2024 में एक नाबालिक लड़की ने आरोप लगाया था कि उसे गर्भवती होने के बावजूद सखी सेंटर ने कथित तौर पर आरोपी युवक के साथ भेज दिया था। इस मामले में पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी जबकि सखी सेंटर की भूमिका की जांच अभी भी जारी है।

जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी बिस्वाल ने कहा कि, शिकायतों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह स्वीकार किया कि यदि नाबालिक लड़की को आरोपी युवक के साथ भेजा गया था तो यह गंभीर चूक है। वहीं, कोण्डागांव कलेक्टर नूपुर राशी पन्ना ने कहा कि मामला संज्ञान में लिया गया है और शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कानूनी विशेषज्ञों का मत

कानूनविदों का कहना है कि नाबालिक पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करना सखी सेंटर का प्राथमिक दायित्व होता है। ऐसी परिस्थितियों में पीड़िता को बाल संरक्षण इकाई को सौंपना चाहिए था। आरोपी युवक के साथ भेजना कानूनन गलत है और इस तरह की लापरवाही के लिए संस्थान भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *