गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़राजनीति समाचारसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*पंकज बने विधायक प्रतिनिधि, जीपीएम से*

*ग्लोबल न्यूज जीपीएम ब्यूरो*पंकज बने जिले के विधायक प्रतिनिधि, कोटा विधायक ने पत्र जारी कर बनाया विधायक प्रतिनिधि।।

पेंड्रा। जिले में कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव के द्वारा पत्र जारी कर अपना विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति की है। जिसमें जिले के लिए पेंड्रा नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। जिसमे कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव ने पत्र में कहा है कि जिले के लिए पेंड्रा नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करता हूं। जोकि मेरी अनुपस्थिति में जिले की समस्त सभी बैठकों, सभाओं में मेरे प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वही नव नियुक्त विधायक प्रतिनिधि पंकज तिवारी से चर्चा करने पर उन्होंने विधायक को धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ कार्य करूंगा। और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार विधायक को अवगत कराते हुए समाधान करवाने का प्रयास करूंगा।। साथ ही विधायक प्रतिनिधि बनने पर जिले के लोगो के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*