बिलासपुर

*डॉक्टर लाल पैथोलेबइंचार्ज अनमोल दुबे जी का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया**

**बिलासपुर ग्लोबल न्यूज**डॉक्टर लाल पेथौलब मध्य नगरी चौक स्थित , डायरेक्टर डॉक्टर लव श्रीवास्तव , के सीनियर पैथोलेबइंचार्ज अनमोल दुबे जी का जन्म दिवस बड़े यादगार ढंग से डॉक्टर श्रीवास्तव के द्वारा समस्त स्टाप के साथ मिलकर केक कटवा गया ।। जन्मदिवस के अवसर पर डॉ के.के श्रीवास्तव सर, अशोक साहू, भरत सिंह ठाकुर मीडिया प्रभारी, हीरावु साहू ,कामेश यदू, दुर्गा प्रकाश सोनी कोमल पांडे, गोपाल जयसवाल ,चंदू जी अरुण साहू ,मैडम स्टॉप मालती साहू मैडम, अंकिता आजाद, तरवीन मैडम ,भूपेश्वरी साहू ,श्वेता मैडम सुकृतासाहू ,संगीता जोशी मैडम , समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही ।

Latest news
*कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक द्वारा आधुनिक एवं सुव्यवस्थित मुक्तिधाम का निर्माण सम्पन्न* *जीपीएम जिला में ईडी का पुतला दहन किया गया* *नर्मदा उद्गम स्थल मुरली मनोहर मंदिर में गूंजे गीता के श्लोक* *13 नगर निगमों में आइकॉनिक कार्यों के लिए 429.45 करोड़ के 26 कार्य मंजूर* *जमीन की नई गाइडलाइन के विरोध में सीएम का पुतला दहन किया गया है* *अमरकंटक के पंचधारा में तपस्यारत संत का हुआ  स्वर्गवास * मां नर्मदा* परिक्रमा में संत के साथ जानवर भी कर पा रहा परिक्रमा * *वन विभाग के भ्रष्टाचार की कहानी* *रिश्वतखोर बाबू की शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं* *पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा आपातकालीन चिकित्सा स्थितियों में बनी नई उम्मीद *