
*विभा निधि संचालक पर कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया*
*विभा निधि संचालक पर कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया*
//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//
पखांजुर//ग्लोबल न्यूज़//
*पूर्व विधायक भोजराज नाग के नेतृत्व में आज भाजपाइयों ने ठगी मामले को लेकर विभा निधि लिमिटेड के संचालक के फरार मामले को लेकर पीड़ित के लिए न्याय मांगते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर को ज्ञापन सौंपा गया*
*ज्ञात हो की आए दिन कोइलीबेड़ा ब्लाक के पखांजूर तहसील अंतर्गत हर साल किसी न किसी प्रकार से कोई न कोई व्यक्ति द्वारा करोड़ों की ठगी कर सीधे साधे भोले भाले लोगो को किसान हो या आम नागरिक को धोका देकर फरार होने का सिलसिला जारी हैं इन 5 वर्षो में ऐसे कई मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा जा रहा हैं लेकिन शासन प्रशासन पर इन विषयों को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही हैं परिणाम ठगी करने वाले बेखौप अपना कार्य में लगे हुए हैं*
*पिछले साल हजारों की संख्या में पूरे परलकोट क्षेत्र से मक्का खरीदी के नाम पर लगभग 8 करोड़ रुपए की ठगी हुई थी इस मामले में भी शिकायत के बाद भी प्रशासन और पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही मजबूती के साथ नही हुई इसके चलते आज पर्यंत तक न तो किसानों को उनका पैसा मिला और न ही ठगी के व्यापारियों को कोई सजा मिली*।
*पूर्व विधायक भोजराज नाग ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि ठगी के इन मामलों से साफ साफ पता चलता हैं की इन मामलों में प्रशासन के साथ शासन के लोग भी मिले हुए हैं तभी आरोपी पिता का स्थानांतरण किया गया है इस मामले में भी पुलिस का रवैया समझ से परे हैं*
*पहले पुलिस के पास इस मामले में शिकायत दर्ज नही थी लेकिन अब इस मामले में 10 से अधिक पीड़ितो ने थाने में लिखित शिकायत की हैं इसके बाद भी पुलिस अब तक आरोपी संचालक पति पत्नी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया उन्होंने आरोप लगाया की इस मामले का भी हाल लगता हैं मक्का की ठगी जैसे ही होने वाली हैं किसान और आम इंसान जिंदगी भर परेशान और आरोपी ऐश करने बाहर गायब हैं।इस ज्ञापन सौंपने के द्वारान पूर्व विधायक भोजराज नाग,सांसद प्रतिनिधि नोहर सिंह उसेंडी,लालटू कुंडू कार्तिक विश्वाश दीपांकर विश्वास तपन पोद्दार आदि उपस्थित रहे*
