अमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*अमरकंटक महाशिवरात्रि पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ सांसद विधायक के द्वारा*

*अमरकंटक महाशिवरात्रि पांच दिवसीय मेले का सांसद विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ* ।

*ग्लोबल न्यूज लाइव/ श्रवण उपाध्याय*

*अमरकंटक* / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है जो 25 फरवरी से 01मार्च 2025 तक चलेगा । 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि मेले का सांसद , विधायक ने  फीता काट कर मेले का  शुभारंभ किया । इस अवसर पर सांसद शहडोल  हिमाद्रि सिंह , विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फूंदेलाल सिंह मार्को ,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडे ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश मरावी , नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह ऊईके , अपर कलेक्टर अनूपपुर दिलीप पांडेय जी , एसडीएम पुष्पराजगढ़ – नगर परिषद अमरकंटक सीएमओ महिपाल सिंह गुर्जर , नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा , थाना प्रभारी अमरकंटक एल बी तिवारी , अमरकंटक पटवारी अश्वनी तिवारी , नपरि.उपाध्यक्ष एड. रज्जू सिंह नेताम , पूर्व मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया , पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी , पार्षद जोहान लाल चंद्रवंशी , देवानंद खत्री , शक्तिशरण पांडेय , दिनेश द्विवेदी , सुखनंदन सिंह , श्रीमती विमला दुबे , श्रीमती सावित्री बाई , श्रीमती निधि जैन , पत्रकारगण , नगरवासी , मेले में पहुंचे श्रद्धालु यात्री आदि की उपस्थिति में मेले का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ ।   मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्य से भी इस मेले में श्रृद्धालु , भक्तगण सपरिवार इस अवसर पर अमरकंटक आकर महाशिवरात्रि पर्व में नर्मदा स्नान कर पूजन अर्चन और मेला उत्सव का आनंद लेते हैं । इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं , सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं । कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के दिशानिर्देशन में मेला की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं । सर्किट हाऊस के पीछे स्थित मेला ग्राउंड में प्रदर्शनी के साथ ही दुकानें , झूला , मनोरंजन के साधन तथा मिष्ठान की दुकानें सहित विविध सामग्रियों की दुकानें सजाई गई है । नर्मदा उद्गम मंदिर तथा नर्मदा घाट तथा देवालयों में पूजा-अर्चन, रुद्राभिषेक , जप की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं । बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए पार्किंग तथा यातायात , स्वास्थ्य , फायर सेफ्टी , पेयजल आदि व्यवस्था के साथ ही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई है ।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़  महिपाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में टीम द्वारा दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *