Uncategorized

डी के पी शासकीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा में शाला प्रवेशोत्सव आयोजित किया गया

*डी के पी शासकीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा में शाला प्रवेशोत्सव आयोजित किया गया*
डी के पी शासकीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा में शाला प्रवेशोत्सव उत्साह के साथ आयोजित किया गया*
जिसमें उच्चतर माध्यमिक विभाग के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष डॉ राम अग्रवाल एवं सदस्यगण श्रीमती पुष्पा तिवारी, श्री विनोद गुप्ता, श्री दुर्गेश साहू तथा पूर्व माध्यमिक विभाग के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर एवं पालक गण सहित शाला के प्राचार्य श्री संतोष कुमार चिंचोलकर , सेजेस प्राचार्य श्री राकेश कुमार दिग्रसकर शामिल हुए । नव प्रवेशी कक्षा छठवीं तथा नवमी के छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर पुस्तक वितरण कर उनका स्वागत किया गया । मिडिल विभाग के बच्चों को गणवेश भी वितरण किया गया । सेजेस के प्रत्येक कक्षा के 5 – 5 छात्र छात्राओं को पुस्तक का वितरण अतिथियों के द्वारा किया गया। उन्हें भी तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर अभिनंदन किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने को कहा । शासन द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ लेते हुए शिक्षकों का सम्मान करने की बात भी कही । इस अवसर पर शाला परिवार के समस्त व्याख्याता, शिक्षक गण उपस्थित रहे । अंत में आभार प्रदर्शन पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक शिवशंकर नामदेव ने किया ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*