पेंड्रा गौरेला मरवाही

*आत्महत्या करने के लिए कलेक्टर से गुहार*


कृष्णा पांडे की रिपोर्ट जी पीएम@


भू माफिया सक्रिय गौरेला पेंड्रा मरवाही क्षेत्र में नए जिले बनने के बाद और भी ज्यादा
नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके भाई के ऊपर मदन पांडे ने गंभीर आरोप लगाए मेरे साथ उनके द्वारा धोखाधड़ी की गई है पैसा लेने के बाद भी मुझे सिर्फ 5 डिसमिल जमीन दी गई यह बोलकर कि यह जमीन मेन रोड पर स्थित है जबकि यह जमीन मेन रोड से दूरी पर है जबकि 66 डिसमिल का सौदा हुआ था


आपको बता दे कि ग्रामीण बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहें पेंड्रा निवासी मदन पाण्डेय रिटायर होने के बाद कुछ जमीन रोड पर ले कर व्यापार करने को सोचा परन्तु दबंगो और फर्जी लोगों के चक्कर में आकर अपनी पूरी जिंदगी की कमाई रकम बर्बाद कर डाले. मनीष शुक्ला और मदन पांडे को दो बार फर्जी जमीन दिखाया गया. जिस 5 डिसमिल जमीन 412/6 की रजिस्ट्री भी कराया गया. मेरे द्वारा उस जमीन पर करीब 1 वर्ष तक के पोल गाढ़ा रहा है बाद में पता चला कि वह जमीन किसी और की है. मदन पांडे ने बाकी और जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए बोला तो जालान महोदय घुमाते रहे. रजिस्ट्री जमीन 5 डिसमिल को जब मैंने कब्जा करना चाहा कब जमीन मालिक आकर मुझसे अपने कागजात दिखा करके और चलता कर दिया गया. मदन पांडे द्वारा वापस आकर के जालान को यह कहा गया कि आप लोग हमसे धोखा किए हैं तब श्रवण जालान और राकेश जालान ने कहा कि तुम जाओ और कब्जा करो. राकेश जलन के घर में उपस्थित राकेश चतुर्वेदी बोला कि मैं टीआई को बोलता हूं आप जाओ कब्जा करो मैं बाकी लोगों से निपट लूंगा कोई परेशानी हो तो मुझे बताना. भला मैं किसी के जमीन में जाकर क्यों कब्जा करता और मैं अपने बुढ़ापे में अपनी लाइफ को इस तरह से क्यों करता. रिटायर्ड बैंक अधिकारी मदन पांडे ने मनीष शुक्ला के साथ जाकर अपनी रकम की वापसी की मांग करने लगा जिस पर राकेश चतुर्वेदी जी भी उपस्थिति में या बोला गया कि आपको आधा रकम दिया जाएगा. मदन पांडे ने कहा कि मैं आधा रकम क्यों वापस लूंगा. मुझे पूरा रकम वापस कीजिए अपने आप जमीन वापस ले लीजिए.
परंतु सितंबर अक्टूबर 22 को श्रवण जालान ने कहा कि जाओ तुमसे जो करते बने कर लेना मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता और ना मैं जमीन दूंगा ना रकम दूंगा. इसके उपरांत मदन पांडे द्वारा थाना पेंड्रा में रिपोर्ट दर्ज किया गया थाना पेंड्रा से मदन पांडे को कोर्ट जाने के लिए फैला दे दिया गया. जबकि यह मामला 420 ई का बनता था.
11 अक्टूबर 22 को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया गया एसपी कार्यालय से यह आश्वासन मिला कि आपके आवेदन पर जरूर ही कार्यवाही की जाएगी तथा एफ आई आर दर्ज किया जाएगा. परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है
मदन पांडे द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में कई बार जाया गया है जिस पर सिर्फ आश्वासन ही मिला है इन सब मामलों से तंग आकर रिटायर्ड बैंक अधिकारी मदन पांडे ने आत्महत्या करने को सोचा और इसका आवेदन माननीय कलेक्टर महोदय को 8 मई 2023 को दे दिया गया है
जिस पर मदन पाण्डेय द्वारा आत्महत्या करने की अनुमति मांगी गई है. यह बहुत ही गंभीर बिषय है. इस तरह दबंगई दिखा कर किसी कि जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
8मई 2023 को ही मदन पाण्डेय द्वारा इसकी कॉपी एसपी जीपीएम कोई देने का प्रयास किया गया परन्तु एसपी जीपीएम द्वारा आवेदन कि कॉपी नहीं लिया गया तथा जांच का आश्वासन जरूर मिला.
जमीन खरीदी कि बात हो जाने के तुरंत बाद घर में परेशानी बता कर 17 से 18 लाख रूपये श्रवण जालान व राकेश जालान द्वारा मदन पाण्डेय से ले लिया गया था.5 डिसमिल जो किसी और कि जमीन दिखाया गया था वह जमीन किसी और कि थी जिसे मदन पाण्डेय कि पत्नी स्नेह लता पाण्डेय के नाम पर रजिस्ट्री करवाया गया था. बाकी रकम मदन पाण्डेय द्वारा 9लाख 28हजार रूपए जालान के फर्म माँ शारदा ट्रेडर्स के नाम पर खाते में ट्रांसफर कराया गया था.
अब इस तरह के चालबाजी में फस कर एक बैंक अधिकारी आज आत्म हत्या करने कि अनुमति मांग रहा है
अब आगे देखना होगा कि कलेक्टर जीपीएम व एसपी जीपीएम द्वारा क्या कार्यवाही कि जाती है।
*राकेश जलान *का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ हम न्यायालय में उक्त प्रकरण को जीत चुके हैं उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया हमारे द्वारा कोई धमकी नहीं दी गई है
*मदन पांडे* मेरे साथ धोखाधड़ी एवं 420 हुई है मेरे से पूर्ण रूप से 2700000 रुपए लेने के बाद भी जो मुझे 5 डिसमिल जमीन दी है वह जमीन रोड से लगी हुई नहीं है बाकी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई और मुझे धमकी दी जाती है यहां जाना जाओ

कलेक्टर कार्यालय मैंआवेदक के द्वारा दिया गया आवेदन पत्र
Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*