पंखाजूर

*पीडब्ल्यूडी की रोड समय से पहले उखड़ने लगी गड्ढों में तब्दील*

//पांच साल की गारंटी में बनी रोड लागत 318,31 लाख की सड़क समय से पहले उखाड़ने लगी गुणवत्ता विहीन मटेरियल डामर का अधिकारियों की ठेकेदार से सांठगांठ कर उक्त रोड में उपयोग किया गया वाह रे पीडब्ल्यूडी तेरा खेल//

*बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट*

//पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़//
लोक निर्माण विभाग के द्वारा वर्ष 2019-20 में सम्बलपुर से दुर्गुकोंदल तक सड़क चौड़ीकरण कार्य दुर्ग के ठेकेदार आर सी जैन के द्वारा कराया गया जिसजी लागत 318.31 लाख की थी। लेकिन निर्माण के कुछ ही दिनों में उखड़ना चालू हो गया था जिसकी शिकायत विभाग को कई दफा किया गया लेकिन सड़क का पेच वर्क का कार्य नहीं कराया गया जिस कारण आज सड़क पूरी तरह से उखाड़ गई हैं जगह जगह बडे बडे गड्ढे हो गए हैं, जिसमें आये दिन घटना दुर्घटना होती रहती हैं। ठेकेदार द्वारा साइड सोल्डर का भी कार्य नहीं किया गया है

ज्ञात हो कि सम्बलपुर से दुर्गुकोंदल, पंडरपुरी से सम्बलपुर, विनायकपुर से सिवनी सड़क को दुर्ग के ठेकेदार आरसी जैन के द्वारा निर्माण कराया गया है, जिसमें गुडवत्ता नहीं के बाराबर हैं। सड़क निर्माण शुरू से ही विवादों में रहने वाले ठेकेदार न तो अधिकारीयों की सुनते हैं और न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की। घटिया निर्माण के लिए कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों द्वारा कार्य बंद करवाया गया था और गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने की समझाइश भी दी गई थी। विभाग द्वारा भी शुरुआत में इन्हें नोटिश देकर कार्य को जल्द पूर्ण करने व कार्य मे गुणवत्ता लाने कहा गया था लेकिन इनके द्वारा बातों को गंभीरता से न लेते हुए मनमर्जी पूर्वक कार्य किया गया है। पुलिया बनाने के दौरान काफी कम मात्रा में सीमेंट का प्रयोग हुआ है। वहीं सड़क बनाने प्रतिबंधित क्षेत्रों से मुरुम की खुदाई की गयी है।

सड़क में साइड सोल्डर भरना भूला ठेकेदार

सम्बलपुर से दुर्गुकोंदल सड़क में ठेकेदार द्वारा सड़क के साइड सोल्डर नहीं भरवाए हैं। इस कारण सड़क पर हादसों का डर बना रहता है, साइड सोल्डर नहीं भरने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। जबकि सड़क के दोनों तरफ डेढ़ डेढ़ मीटर साइड सोल्डर देना रहता है। लेकिन ठेकेदार द्वारा कुछ जगहों पर साइड सोल्डर का काम किया गया है। कुछ जगहों पर बिल्कुल भी नहीं किया गया है। आने जाने वाले राहगीरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण एक साल पहले ही पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा सड़क के साइडों का भराव और सोल्डर का निर्माण नहीं किया, जिसकी वजह से यहां आए दिन बाइक चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते है। लेकिन विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*