कोंडागांवसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*बेगुनाह मुसलमानो को लगातार देश भर में माॅबलिंचिग और हत्याओं को रोकने व न्याय के संबंध में*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*

*भारतीय मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के निर्देशन पर प्रत्येक जिला में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा*
*बेगुनाह मुसलमानो को लगातार देश भर में माॅबलिंचिग और हत्याओं को रोकने व न्याय के संबंध में*

कोंडागांव भारती मुक्ति मोर्चा के सहयोगी बाबा साहेब सेवा संस्था के सदस्यों द्वारा उचित स्तरीय जांच की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 07 जून, 2024 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निकट कस्बे आरंग के इलाके में भैसों से लदी ट्रक को लेकर जा रहे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गुड्डू खान (35), चांद मियां खान (23) और सद्दाम कैरेशी (25) को तथाकथित गौ-रक्षकों की एक समूह ने भैसों से लदी ट्रक को रोका और ट्रक में सवार तीनों युवकों की बेरहमी के साथ पिटाई कर मॉबलिंचिंग किया। जिसमें गुड्डू खान और चांद मियां खान की मौके पर ही मौत हो गयी और सद्दाम कुरैशी को भी मरा जान महानदी के पुल के पास छोड़ गये। सद्दाम कुरैशी जिंदा रहा , जिसकी 11 दिन बाद अस्पताल में मौत हो गयी। सद्दाम की गवाही पर अज्ञात अपराधियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन घटना के 22 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।इस अवसर पर मुकेश मारकंडेय पुष्कर सिंह मांडवी भुवन लाल मार्कंडेय, देवानंद चौरे, इरशाद रिज़वी,मोहम्मद शाहरुख,
मोहम्मद इस्माइल सैय्यद, अनवर हुसैन,इरशाद रिज़वी,जमाल बड़गुजर, हैदर बड़गुजर शेख़ अमजद
शेख़ अयान, वह कई संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*