
निविदा क्रिया के पहले छत्तीसगढ़ के मंत्री ने किया भूमि पूजन
*निविदा प्रक्रिया से पहले सड़क का भूमि पूजन मंत्री कवासी लखमा ने कर दिया*
सुकमा जिला नागा रस पंचायत के डाॅडाबाडी मुरेपाल पंचायत के चोपेन तक3,40किमी बन रहे मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य को मंत्री कवासी लखमा द्वारा टेंडर प्रक्रिया के बगैर ही सड़क का भूमि पूजन को लेकर विवाद में है बता दे 15 मई को टेंडर प्रक्रिया से पूर्व ही करीब ढाई करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का भूमि पूजन कर दिया गया जबकि टेंडर प्रक्रिया के उपरांत भूमि पूजन शिलान्यास का कार्य संपन्न किया जाना होता है लेकिन मंत्री के द्वारा इतना आतुर थे कि निविदा प्रक्रिया के इंतजार किए बिना ही भूमि पूजन कर दिया गया इधर निर्माण एजेंसी के विभागीय अधिकारी ने इंकार कर दिया विभागीय अधिकारी ने कहा कि भूमि पूजन होता है तो विभागीय अधिकारी मौजूद रहते हैं कोई वहां मौजूद नहीं है राजनीति है वहीं इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारी ने कहा कि मेरी जानकारी में नहीं है लेकिन प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त है लेकिन कार्यालय कार्यवाही के कारण के चलते अभी निविदा प्रक्रिया नहीं किया गया ईईग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सुकमा
