छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*भाटापारा रेल्वे स्टेशन कायाकल्प मेअवरोधक कड़ी*
*धीमी रफ्तार वाली निर्माण कार्य अब है रुकी पड़ी

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज लाइव जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट *

*नवपरिवर्तन की आस अब विलंब और अवरोध की भेंट चढ़ रही*

भाटापारा 23 मार्च/देशभर मे रेल्वे स्टेशनों के कायाकल्प मे भाटापारा का भी नाम आने से लंबे समय से लगभग हर विधा और प्रकल्प मे अभावों का दंश झेल रहे क्षेत्रवासियों को एक गजब के सुकून का ऐहसास हुआ तथा जनमानस के उत्साह एवं उल्लास का कोई पारावार नहीं रहा लोगों के बीच एक नयी आस का जन्म होता हुआ प्रतीत हुआ क्षेत्र मे एक उल्लास का वातावरण निर्मित होता हुआ प्रतीत हुआ जिसकी अभिव्यक्ति यही कहती हुई प्रतीत होने लगी कि चलो अब क्षेत्र को एक अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधायुक्त रेल्वे स्टेशन की सौगात मिलेगी।
__________________________
निर्माण कार्य के चलते असुविधा मे सहजता की बानगी
___________________________
जनमानस के बीच उत्साह एवं भाटापारा रेल्वे स्टेशन के लिए बढ़ते कदम का स्वागत जनमानस के व्यवहार से स्पष्ट रुप से परिलक्षित होती हुई निरंतर प्रतीत हो रही है,गौरतलब है कि निर्माण कार्य प्रारंभ होने के साथ ही जनमानस को एवं यात्रियों को तमाम तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है मसलन ट्रेनों के संचालन मे प्रभाव चूंकि निर्माण कार्य की गतिविधि देशभर मे जारी है लिहाजा ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने का सिलसिला लंबे समय से जारी है लेकिन जनमानस इन अवरोधों को सहजता के साथ स्वीकार करता हुआ नजर आ रहा है,वहीं भाटापारा रेल्वे स्टेशन मे निर्माण कार्य के चलते  रेल्वे स्टेशन के आस पास से गुजरने वाले राहगीरों सहित यात्रा के लिए आये यात्रियों को अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए निर्माण कार्य से संबंधित सामग्रियों कार्य गतिविधियों की वजह से विभिन्न परेशानियों एवं बाधाओं का सामना करने के दृश्य नजर तो आये लेकिन जनमानस मे शिकन कम एक सुकून और आस जरुर दिखाई देती हुई प्रतीत होती है जो यही ऐहसास कराती है कि तकलीफ के आगे विकास की सौगात है।
___________________________
विलंब और अवरोध कर रहा निराश
___________________________
चूंकि कार्य पद्धति एवं कार्य प्रक्रिया एक तकनीकी विषय है इसलिए इसे हर किसी के द्वारा समझा नहीं जा सकता लेकिन जनमानस की सहज समझ और प्रतिक्रिया जो सामने आयी उसकी बानगी यही कहती है कि कार्य की रफ्तार बहुत धीमी है,यह तो एक मसला है जिसकी चर्चा जनमानस के बीच गाहे बगाहे होती ही रहती है लेकिन फिर भी लोगों को यह संतोष था कि कार्य जारी है लेकिन अचानक कार्य का रुक जाना और भाटापारा रेल्वे स्टेशन के कायाकल्प मे अवरोध की स्थिति आ जाना अवश्य अब जनमानस को निराश करती हुई प्रतीत हो रही है,तथा बंद पड़े कार्य को लेकर जनमानस के बीच तरह तरह की चर्चाओं का क्रम प्रारंभ हो गया है,होली के पहले बंद हुए कार्य का होली बीत जाने के बाद भी प्रारंभ नहीं होना एक तरह से बड़ी विडम्बना के रुप मे उभर कर सामने आ रही है।
___________________________
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा संज्ञान

रेल्वे स्टेशन कायाकल्प की अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना रेल्वे के प्रति अत्यंत संवेदना का भाव रखने वाले भाटापारा के लिए अत्यंत गहन महत्ता का विषय है इसलिए इसमें आया अवरोध जनमानस को व्यापक तौर पर प्रभावित करता हुआ प्रतीत हो रहा है तथा क्षेत्र मे इस मसले को लेकर जमकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है,जनमानस की भावनाओं के मद्देनजर डीआरएम कार्यालय के पीआरओ शिव प्रसाद से इस संबंध मे चर्चा की गयी तो उन्होने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक द्वारा भाटापारा रेल्वे स्टेशन निर्माण कार्य की परिस्थिति पर संज्ञान लिया गया है तथा जल्द ही अब निर्माण कार्य की गतिविधि प्रारंभ होने की बात कही गयी है,अब देखना यही है कि वह घड़ी कब आती है जब रुकी पड़ी गतिविधि  रफ्तार के साथ प्रारंभ होगी।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*