
Uncategorizedबेलगहना
*ग्राम पंचायत उमरिया में आचार संहिता का उल्लंघन*
*बेलगहना ग्लोबल न्यूज़*कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत उमरिया कचरा शेड पर रोजगार सहायक और चुनावी कांग्रेस नेता फिरत राम यादव द्वारा निर्मला दिन भवन पर कांग्रेस पार्टी का झंडा लहराया गया है ।जो कि सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है चुनाव के दौरान सरकारी कर्मचारियों के द्वारा खुलेआम सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग एवं रनिंग सत्ताधारी पार्टी का समर्थन कर आचार संहिता को उल्लंघन किया गया है प्रशासनिक अमला के दौरे के अभाव में इस तरह की नियम विरुद्ध कार्यों से अनभिज्ञ अब इस स्थिति में प्रशासनिक अमला इस छुटेभयै कांग्रेसी नेता जो की रोजगार सहायक जैसे पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग कर रहे हैं ।
ग्राम पंचायत उमरिया का सरपंच रामेश्वर सिंह से इस संबंध में मोबाइल से बात करने की कोशिश की गई उनसे संपर्क नहीं हो पाया