करगी रोड कोटाछत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत करगी कला में रीपा के कार्य में अनदेखी

कोटा।मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट योजनाओं का लीपापोती कोटा जनपद के अधिकारियों एवं कर्मचारीयो द्वारा किया जा रहा है
मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजनाओं का यह हाल है तो बाकी योजनाओं का क्या होता होगा।

ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा मनमानी ढंग से कार्य को कराया जा रहा है मेन गेट के कॉलम में 20 एमएम गिट्टी की जगह 40 एमएम गिट्टी एवं 20 एमएम गिट्टी मिलाकर कम सीमेंट मट्टी मिली रेत बिना मिक्सर मशीनसे कार्य कराया जा रहा है राज्य शासन की इतनी बड़ी महत्वकांक्षी योजना का कार्य बिना इंजीनियर एस डी ओ के चल रहा है सरपंच को खुली छूट दी गई है जनपद सदस्य विजय जायसवाल का कहना है की अच्छे से छाप देना जहां शिकायत करना है कर दो वाह रे जनपद के अधिकारी शासन के कीमती मद का किस तरह से दुरुपयोग किया जाता है।

यह देखने को कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत करगी कला में देखने को मिला एवं बिजली उपकरण कूलर वायर जो भी उपयुक्त सामान का उपयोग भी बगैर आई एस आई के डुप्लीकेट सामान लगाया जा रहा है और तो जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा सरपंच को खुली छूट दी गई है तब तो उसका हौसला इतना बुलंद है खराब गोटा मट्टी मिली रेत से सीमेंट की मात्रा कम डालकरवहां पर सीसी रोड की ढलाई एवं प्लास्टर का भी कार्य किया जा रहा है जबकि इतने बड़े कार्य को देखने के लिए जिला पंचायत सीईओ का भी दौरा था उसके बाद भी कार्य में गुणवत्ता नहीं दिखाई दे रही है यह जांच का विषय है इस विषय पर सरपंच से पूछे जाने पर उसका यह कहना था कि यहां पर कुछ कांग्रेसी नेताओं के द्वारा ही उक्त कार्य को कराया जा रहा है

यह बोलकर की तुम्हारा उक्त कार्य में कोई भी शिकायत एवं बिल रुकने नहीं दिए जाएगा जबकि उक्त कार्य करने के लिए सक्षम ठेकेदार एवं पीडब्ल्यूडी आर ई एस को एजेंसी बनाना था। जबकि उक्त कार्य को इंजीनियर के प्रतिदिन देख रहे मैं किया जाना चाहिए था पर यहां पर ऐसा नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि इंजीनियर भी कभी-कभी यहां पर आती है कोटा जनपद सीईओ पीयूष तिवारी प्रशिक्षु का कहना है कि उक्त कार्य की जांच करवाता हूं और उचित कार्यवाही करूंगा।
जिम्मेदार एसडीओ सब इंजीनियर फोन नहीं उठाते हैं
कोई भी अधिकारी कर्मचारी हेड क्वार्टर पर भी नहीं रहता है प्रतिदिन बिलासपुर से आना-जाना करते हैं जिसकी वजह से ग्राम पंचायत चल रहे कार्य में विलंब होता है सिर्फ खानापूर्ति का ही दौरा दिखाया जाता है।जनपद पंचायत के इंजीनियर कई वर्षों से एक ही जगह पर रहने के कारण अधिकारियों एवं नेताओं से अच्छा संबंध होने के कारण कार्य में लापरवाही की जाती है

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *