छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*मिस इंडिया यूनिवर्स बनी दामिनी देवांगन के घर पहुंच विधायक  साव ने दी बधाई*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

*मिस इंडिया यूनिवर्स बनी दामिनी देवांगन के घर पहुंच विधायक इन्द्र साव ने दी बधाई*

*मॉडलिंग की दुनिया में करही बाजार की दामिनी ने दिखाया जलवा*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज*/कहते है मन में लगन हो तो अपनी मंजिल को प्राप्त करने में अच्छी से अच्छी बाधा भी आसानी से दूर हो जाती है और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भाटापारा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम करही बाजार निवासी एक मध्यम परिवार की बेटी दामिनी देवांगन ने,जिसने मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया और मॉडलिंग की दुनिया में आगे बढ़ते हुए मिस वर्ल्ड की किताब हासिल करने का सपना संजोए बैठी है,दामिनी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के विधायक इन्द्र साव ने उनके निवास पहुंच कर उसे और उसके परिवार वालों को बधाई और शुभकामना देते हुए उसे हर संभव मदद का भरोसा जताया है।
       विधायक इन्द्र साव ने बताया कि  भाटापारा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम करही  बाजार निवासी
नारायण देवांगन की बेटी
दामिनी देवांगन ने गोवा के कैडोलिम बीच स्थित होटल सोनैस्टा इन में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट शो में मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर भाटापारा सहित पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।दामिनी इससे पहले जनवरी 2025 में मिस छत्तीसगढ़ विनर भी रह चुकी हैं।
       विधायक  साव ने कहा कि उनके पास जब ये जानकारी आई तो मन फ़फ़ुल्लित हो गया,की एक मध्यम परिवार की बेटी ने मॉडलिंग की दुनिया में पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।पिता नारायण देवांगन एक छोटी सी शॉप चलाते है और उनकी माता ग्रहणी है तथा उसके दो छोटे भाईयों का परिवार है। विधायक इन्द्र साव ने उसकी इस उपलब्धि पर उसके घर पहुंच कर बधाई और शुभकामना दी तथा उनके परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा जताया। विधायक  साव को दामिनी ने बताया कि उसका सपना मिस वर्ल्ड बनने का है और इस दिशा में खूब मेहनत कर रही है।
       विधायक इन्द्र साव से चर्चा में दामिनी ने बताया कि वे फिलहाल एमबीए के अंतिम वर्ष की छात्रा है और प्रोफेशन से फार्मासिस्ट व मेकअप आर्टिस्ट भी हैं। दामिनी मॉडलिंग को अपने जुनून के रूप में देखती हैं और प्राइवेट जॉब के साथ-साथ मॉडलिंग को भी आगे बढ़ा रही हैं। कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ जनवरी 2025 से प्रोफेशनत मॉडलिंग में कदम रखने वाली दामिनी को परिवार का पूरा सहयोग मिला है। उनका सपना है कि वे प्रोफेशनल रनवे मॉडल बने, एड और ब्रांड शूट्स करें और किसी प्रतिष्ठित ब्रांड की ब्रांड एएंबेसडर बनें।आत्मविश्वास से लबरेज दामिनी की उड़ान बड़ी ऊँची है। अपने जीवन में कुछ बड़ा कर गुज़रने की ललक उनके दिल व दिमाग में है।
     विधायक इन्द्र साव से अपनी खुशी का इजहार करते हुए दामिनी ने कहा
कि अब तक किसी को अपना आदर्श मानकर मैने यह मिसाल कायम की है और मै चाहती हूँ कि लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनूं। लोगों के लिए रोल मॉडल बनूं। दामिनी का कहना है कि ज़िंदगी में कोई भी चीज़ असम्भव नहीं है बशर्ते उसे पाने की कोशिश की जाए। उड़ान भरने के लिए सारा आकाश खुला है अपने सपनों को पूरा करने के लिए टूट पड़ें सफलता जरूर कदम चूमेगी।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*