
*संविधान हमारे राष्ट्र की आत्मा का जीवंत प्रतिबिंब है-शिवरतन शर्मा*
*भाटापारा ग्लोबल न्यूज़ जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*
*संविधान दिवस पर शिवरतन शर्मा ने विधि महाविद्यालय को संविधान की बड़ी किताब भेंट की.*
भाटापारा 26 नवंबर/ 76वें संविधान दिवस के अवसर पर भाटापारा गोविंद सारंग विधि महाविद्यालय में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा एवं जिला कलेक्टर दीपक सोनी सम्मिलित हुए..जहा शिवरतन शर्मा द्वारा महाविद्यालय परिवार को संविधान की बड़ी सी किताब भेंट की गई..
वहा उपस्थित सभी जनो को संबोधित करते हुए शिवरतन शर्मा ने बताया कि भाटापारा विधि महाविद्यालय पूरे प्रदेश का पहला विधि महाविद्यालय है,ये शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम कड़ी है जिसका लाभ आस पास के सभी विद्यार्थियों के साथ साथ पूरे प्रदेश को मिल रहा है…
संविधान दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि–हमारा संविधान ने हमें स्वतंत्र एवं सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार दिया है.अपने विचारों एवं भावनाओं को बिना किसी बाधा के अभिव्यक्त करने की शक्ति दी है. हम किसी भी धर्म, संप्रदाय, जाति के हों, सभी को समानता का अधिकार प्राप्त है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि हमारा संविधान हमारे देश की सोच को दर्शाता है.मुझे अपने देश और देश के संविधान पर गर्व है,, आज का यह दिन संविधान निर्माताओं को याद करने का दिवस है. उनके समर्पण और सूझ-बूझ को याद करने का दिवस है. यही संविधान आज नए भारत की नींव है.भारत की कानून व्यवस्था पूरे समाज को सुरक्षा, सशक्त और संबल प्रदान करती है, इसका हमें ईमानदारी से पालन करना चाहिए।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि आज भारत पूरे उत्साह से संविधान की 76वीं वर्षगाँठ मना रहा है,,बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी सहित संविधान के सभी शिल्पियों के योगदान को चिरस्मरणीय बनाने के लिए मोदी जी ने ‘संविधान दिवस’ मनाने की शुरुआत की।
हमारा विश्वास है कि संविधान सिर्फ मंचों पर दिखाने की एक पुस्तक नहीं, बल्कि पूर्ण श्रद्धा से आत्मसात कर सार्वजनिक जीवन में अपना सर्वोच्च योगदान देने की कुंजी है। आइए! इस संविधान दिवस पर एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लें।
उक्त कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सविता अनंत, जनभागीदारी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत टंडन, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण पवन वर्मा, अधिवक्ता सुरेश यदु, पार्षद कुंजराम कोशले, शहर मंडल महामंत्री उमाशंकर वर्मा, महाबल बघेल, मनिंदर सिंह गुम्बर, तहसीलदार यशवंत राज, सीईओ हिमांशु वर्मा, कीर्तन जायसवाल, विधि महाविद्यालय प्राचार्य रीता दीवान,,महाविद्यालय स्टाफ,सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे..

