*फैक्ट्री के बदबूदार गंदा कला जहरीला पानी खुले में बहाने से ग्रामीण परेशान*
*ग्लोबल न्यूज कोटा हरीश चौबे रामनारायण यादव की रिपोर्ट*ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण वेलकम प्रबंधन के हौसले बुलंद हैं यह सोचने का विषय है प्रशासन मौन क्यों है ? आज तक छेरकाबांधा वेलकम डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड में आज तक ठोस कार्यवाही क्यों नहीं की गई ? सिर्फ खाना पूर्ति करके छोड़ दिया जाता है। सरपंच श्याम अवतार छेरकाबाधा का कहना है कि ऐसी फैक्ट्री का बंद हो जाना ही उचित है क्योंकि जिस फैक्ट्री के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं लोगों का जीना दूभर है। सरकार बदल गई बाकी कार्रवाई के नाम पर लीपा पोती की जा रही है अधिकारी एवं सरकार से निवेदन है कि उक्त एरिया को एक बार सर्च करके देखें तब वस्तु स्थिति सामने आ जाएगी कि ग्रामीण किस प्रकार से ऐसे दुर्गंध भरी जीवन से जी रहे हैं। विकास सिंह ठाकुर भाजपा नेता का कहना है कि फैक्ट्री पर सक्त से सक्त कार्य वाही होनी चाहिए जो इस प्रकार का बदबूदार गंदा पानी उनके द्वारा खुले शासकीय जमीनों पर बहाया जा रहा है जिसकी शिकायत प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री से की जाएगी जिससे आसपास की मवेशियों के चरने के लिए घास फूस नष्ट हो रही है। एवं आसपास के क्षेत्र में बोर में पानी भी गंदा बदबूदार निकल रहा है। गंदा पानी पीने से हर साल मवेशी पशु पक्षी मर रहे हैं। पंचराम साहू ग्रामीण का कहना है कि फैक्ट्री के दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं एवं आसपास की जमीन को फैक्ट्री से निकलने वाला काला पानी बंजर बना रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
