छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*भाटापारा पुलिस 15 दिनों में लूट के आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई*

***ग्लोबल न्यूज लाइव भाटापारा से जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट***15 दिनों के पश्चात भी सराफा व्यापारी के लूट आरोपियों का सुराग नही*

*लुटेरों के नहीं पकडाये जाने से क्षेत्रवासियों मे असुरक्षा का भाव व्याप्त*

भाटापारा…बलौदाबाजार जिले मे अवैध नशा मारपीट हत्या चोरी व लूटपाट कि घटना  लगातार बनी हुई है  इसी तरह की अपराधों कि कडी मे लूटपाट कि घटना नांदघाट से व्यपार करके वापस आ रहे एक सराफा व्यापारी के साथ 5 सितंबर को लगभग 7 बजे के आसपास बंजारी पुल के देवरीडीह मार्ग पर लूटपाट की घटना घटी  जिसमे अज्ञात लुटेरों द्वारा बन्दूक के नोक पर गोली चलाकर उनके पास रखे सोनी चाँदी के समान को लूट कर फरार हो गये जिसकी बाजार की कीमत 3.25लाख रुपये बताई गई

*घटना को घटे 15दिन से अधिक हो चुके परंतु लुटेरों का सुराग नही लगा पाई पुलिस

गौरतलब है कि यह लुटपाट कि घटना को घटित हुये 15 दिन से अधिक हो चुका है परंतु अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा अज्ञात लुटेरों का कोई भी सुराग नही ढुंढ पायी है जिससे इन लुटेरों तक पहुचने मे आसानी हो इसी तरह

की घटना रोहरा सराफा व्यसायी के साथ दो साल पहले इसी मार्ग पर लूटपाट की घटना घटित हुई थी परंतु पुलिस प्रशासन आज पर्यंत तक इसका भी कोई सुराग ढूंढने मे असफल रह ही जिससे  आरोपियों पर शिकंजा कसा जा सके जो कि लगभग 25 लाख रुपये से अधिक सोना चाँदी के लूट का मामला था

*लुटपाट के घटना से सम्बंधित आरोपियों के नही पकडे जाने से असुरक्षा महसूस कर रही है ।

वही कई लुटपाट से सम्बंधित मामले नही पकडाये जाने से आम क्षेत्रवासियों व राहगीरों मे असुरक्षा का भाव व्यप्त है कि लुटेरों अपने इरादों मे कामयाब होने के बाद उक्त घटना कि पुनरावृति किसी अन्य राहगीरों के साथ लुटकर अंजाम ना दे अगर ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकना है तो अपराधियों का पकडाया जाना पुलिस प्रशासन के लिये एक चुनौती है ताकि ताकि ऐसे दुष्कृत्य को अंजाम देने वालों पर कानून व पुलिस प्रशासन का भय बना रहे अगर नहीं होता तो कानून ऐसे आरोपियों के लिये हाथ का खिलौना बन सकता है और अपराधियों को अपराध घटित करने मे कोई संकोच नही होगा

 

    *अनुविभागीय पुलिस* अधिकारी ऐश्वर्य चन्द्रकार

बंजारी पुल के देवरीडीह मोड के पास सराफा व्यापारी से घटित लूट कि घटना से जुडे आरोपियों का सुराग निकाल पाने मे फिरहाल कोई सफलता नही मिल पाई है जिसके खोजबीन के लिये पुलिस लगी हुई है

Latest news