छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें – इन्द्र साव*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

          नगर साहू समाज भाटापारा का दीवाली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह साहू छात्रावास भाटापारा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्र साव (विधायक भाटापारा), अध्यक्षता -सुनील साहू (अध्यक्ष जिला साहू संघ बलौदाबाजार ) एवं विशिष्ट अतिथि- चैतराम राम साहू (पूर्व विधायक), रेवाराम साहू (संरक्षक,जिला साहू संघ ) दीनदयाल साहू (उपाध्यक्ष जिला साहू संघ ),विशेष अतिथि दिनेश साहू (महामंत्री,जिला साहू संघ),वासुदेव साहू (ए.ई.) थे।अतिथि के रूप में तहसील साहू संघ एवं परिक्षेत्र साहू संघ के अध्यक्षगण शामिल हुए।
            इस भव्य आयोजन में साहू समाज के 10 वीं एवं 12वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस वर्ष S.I. के पद पर चयनित हुए नगर की 6 प्रतिभाओं तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खेल प्रतिभाओं का भी सम्मान हुआ। इस गरिमामयी आयोजन में नगर के पत्रकार बंधुओं का आत्मीय सम्मान किया गया। डॉ वीणा साहू को समाज सेवा के लिए, तथा अजय साहू एवं डॉ इन्द्राणी साहू को साहित्य के लिए,सम्मानित किया गया।
            मुख्य अतिथि इन्द्र साव (विधायक भाटापारा) ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत इस बात की है कि पालक अपने बच्चों की प्रतिभा को समझें और उनके अनुरूप उन्हें आगे बढ़ाये। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देना जरुरी है।
            कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील साहू (जिलाध्यक्ष) ने नगर साहू समाज की गतिविधियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारी डॉक्टर आकांक्षा साहू,रायपुर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यदि इरादे पक्के हो तो आपको मंजिल अवश्य मिलेगी।इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।
             नगर साहू संघ के अध्यक्ष राजेश साहू ने स्वागत उदबोधन दिया, तथा सरस्वती साहू ने राज गीत प्रस्तुत की। अंत में तिलक साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस सफल आयोजन के लिए नगर साहू समाज से छात्रावास प्रभारी नभ नारायण साहू, सचिव मनीराम साहू, लुकू साहू,तिलक साहू, पीताम्बर साहू,रवि साहू, अमृत साहू,जीत नारायण साव,निकेश साहू ,लिकेश साहू ,लाला साहू, पीलाराम साहू, रामचंद्र साहू, भागवत साहू, सतीश साहू, गणेश साहू, श्रीमती कमला साहू, नीरादेवी साहू, कल्याणी साहू, संध्या साहू,डॉली साहू,पेमिन साहू, का योगदान रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से संतराम साहू, भंवरसिंग साहू बाबूलाल साहू,सुकृत साहू,शंकर साहू, सालिक राम साहू,लेखराम साहू, हिरमत साहू, सरस्वती साहू, दमयंती साहू, प्रमिला साहू,डॉ हरिकिशन साहू, सुखमती साहू उपस्थित रहे।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*