कोंडागांवछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*कोंडागांव में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*

*कोंडागांव में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ*

*शपथ ग्रहण व श्रमदान कर अपने आस-पास स्वच्छ रखने दिया संदेश*

*कोंडागांव,17 सितंबर/* जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ नगर के बांधापारा स्थित स्वीमिंग पुल में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित लोगों द्वारा सफाई कर नगर को स्वच्छ रखने की शपथ के साथ किया गया। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा और इसका मुख्य उद्देश्य स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की अवधारणा पर जोर देना है।कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत पौधारोपण किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भोई और अधिकारी-कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना और हरियाली को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही स्वच्छता कर्मियों और नागरिकों द्वारा सफाई कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए नगर पालिका की कचरा उठाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली भी निकाली गई जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, आईटीबीपी के जवान, नगर के भूतपूर्व सैनिकों, एनएसएस के छात्र, नगर के स्वच्छता कर्मी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। रैली के माध्यम से नगरवासियों को अपने आस-पास की सफाई बनाए रखने और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का संदेश दिया गया। इस अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगर के विभिन्न हिस्सों में सफाई और जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता को लोगों की आदतों में शामिल करना और ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ के संदेश को व्यापक रूप से फैलाना है।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, वरिष्ठ नागरिक श्री दीपेश अरोरा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री जकसेतु उसेंडी, आईटीबीपी के जवान, भूतपूर्व सैनिक, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र, नगर पालिका के स्वच्छता कर्मी, अधिकारी-कर्मचारी और नागरिकगण उपस्थित थे।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*