
Uncategorizedकरगी रोड कोटासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज
*करगी रोड सेवा भारती द्वारा आयोजित जन सहयोग से प्रतिदिन भोजन प्रसाद वितरण*

**ग्लोबल न्यूज लाइव वेब रामनारायण यादव की रिपोर्ट***करगी रोड कोटा सेवा भारती द्वारा आयोजित भोजन प्रसाद वितरण कोटा रेलवे स्टेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा गनियारी के कार्यक्रम मैं आज वेंकट लाल अग्रवाल उपस्थित हुए उनके द्वारा बताया गया कि यह कार्य बहुत ही सराहनीय है गरीबों की सेवाभाव से भूखे गरीब को भोजन करना सेवा भारती समिति की बहुत ही सुन्दर पहल को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं एवं निरंतर सब का सहयोग मिलता रहेगा समिति के द्वारा प्रत्येक रविवार को मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करना इनका उद्देश्य है शुभकामनाओं के साथ वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला बिलासपुर समिति की उपस्थिति दुर्गेश साहू राजकुमार साहू कमलजीत अजमानी प्रियंक सक्सेना सूरज अनिल साहू सभी कार्यकर्ता आज मुख्य रूप से उपस्थित थे।