
*शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*
*बिल्हा ग्लोबल न्यूज योगेश शर्मा की रिपोर्ट****विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षक साझा मंच के बैनर तले 23 शिक्षक संगठनों ने विसंगति पूर्ण युक्तिकरण को निरस्त कर सेटअप 2008 का पालन करने क्रमोन्नति हेतु जनरल आदेश जारी करने प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व की सेवा गणना कर पुरानी पेंशन देने एवं पदोन्नति में डी एड बी एड दोनों को मान्य करने संबंधी चार सूत्री मांगों को लेकर आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को संपूर्ण स्कूलों में ताला बंद कर कोनहेर गार्डन बिलासपुर में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर अनुविभागीय अधिकारी (रा) को माननीय मुख्यमंत्री शिक्षा सचिव लोक शिक्षण संचनालय के नाम ज्ञापन सोपा गया आज के आंदोलन में 80% विद्यालयों में ताला बंद की स्थिति रही बच्चे कहीं-कहीं आए और आकर चले गए विद्यालय में आंदोलन के चलते पढ़ाई प्रभावित रहा आज के आंदोलन में प्रमुख रूप से ब्लॉक संचालक की अगुवाई में ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन सौंपने वाले में प्रांतीय संयोजक संजय शर्मा,प्रदीप पांडेय,भूपेंद्र बनाफर जिला संयोजक संतोष सिंह,राधेश्याम जेपी त्रिपाठी अखिलेश शर्मा हलधर साहू राकेश राजगीर ब्लॉक संयोजक संजय कौशिक, साधेलाल पटेल,आलोक पांडेय,इन्द्रकांत सौलखे, तामेश्वर सन्नाड,देव मरावी,दुवास मरावी,बालेश्वर बंजारे,सुखनंदन साहू,मनोज वस्त्रकार,प्रेमवल्लब शुक्ला, आकाश गढेवाल,रविशंकर भार्गव, आशीष यादव,रूपचंद चौहान, शशिकांत कौशिक, साधराम मरकाम,उपेंद्र एलन,प्रीति चंद्रवंशी आभा श्रीवास्तव सारिका भारद्वाज
