
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया*
*कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट*****शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव विकासखंड कोटा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया! छात्रा कु विदुषी कक्षा बारहवीं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की! इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर निशुल्क पुस्तकें प्रदान की गई !
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भगवती देवी सरपंच रही तथा अध्यक्षता उत्तम जायसवाल चेयरपर्सन विकास समिति के द्वारा की गई प्राचार्य शैलेश कुमार पांडे ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया! अध्यक्ष की आसंदी से बोलते हुए उत्तम जायसवाल ने छात्रों को नियमित रूप से स्कूल आने तथा मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया ! इस अवसर पर सभी अतिथियों ने एक पेड़ माँ के नाम पर रोपित किया!
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शोभाराम पालके तथा आभार प्रदर्शन पूनम सिंह रावत ने किया
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन सिंह जगत, समिति सदस्य गुलशन कुमार, शिव कुमार विश्वकर्मा, उप सरपंच संतोष जायसवाल, शाला नायक अमरदास कुर्रे सहित पालक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे!

