
*पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड*
***अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट***अमरकंटक में वृक्षों पर लगे प्रचार के बोर्ड हटवाए जा रहे , हुआ खबर का असर ।
नगर के मुख्य मार्गों पर लगे पोस्टर , फ्लेक्सी निकलवाए जा रहे ।
अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में व्यवसायियों व अन्य लोगों द्वारा लगाए गए अपने कार्यों का प्रचार प्रसार करने हेतु काफी तादात में हरे भरे वृक्षों पर लोहे के कील ठोककर , तार से टाइट बांधकर बोर्ड लगाए जाते है जिससे वृक्षों को पनपने और सूखने का खतरा बना रहता है । अमरकंटक क्षेत्र में अधिकतर प्रचार सामग्री का बोर्ड , फ्लेक्सी आदि को लगाने व टांगने के लिए हरे भरे वृक्षों का उपयोग खूब मात्रा में किया जा रहा है । इन वृक्षों पर निर्ममता के साथ मोटे मोटे लोहे के कील को ठोककर तथा लोहे का तार बांधकर प्रचार सामग्रीयो और बड़े बैनर पोस्टरो को लगाते एवं बांधते हैं । ऐसे में इन वृक्षों को काफी नुकसान होने का खतरा बना रहता है । ऐसी जानकारी अखबार व अन्य खबर के माध्यम से प्रशाशन को अवगत कराया जाकर कार्यवाही करने की बात कही गई थी ।
*खबर का हुआ असर* खबर की जानकारी लगते ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) चैन सिंह परस्ते ने तत्काल खबर पढ़ते और उसे समझते ही उन्होंने तत्काल अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उन्होंने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को नगर के मुख्य मार्गों के दोनों तरफ वृक्षों पर लगे वैनर , पोस्टर फ्लेक्सी आदि को हटाने का निर्देश दे दिए । जिससे हरे भरे वृक्षों को थोड़ा राहत और आराम जरूर महसूस हुआ होगा ।
अधिकारी ने यह भी कहे कि आगे जो भी ऐसा कार्य बिना अनुमति के वृक्षों पर फ्लेक्सी आदि लगाएगा उस पर उचित कार्यवाही भी की जावेगी ।
नगर परिषद सफाई कर्मचार शारदा सिंह ने अपने साथियों के साथ मुख्य मार्ग में लगे पोस्टरों को उतार कर वृक्ष में लगे तार , कील हटाने की भी बात कही ।

