
*सोन कुंड जाने वाले रोड का खस्ता हाल*
जीपीएम श्री कृष्णा पांडे की रिपोर्ट*मानस तीर्थ सोनकुण्ड जाने वाले रोड का खस्ता हाल एवं जर्जर
पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा रोड में गिट्टी डालकर लोगों का जीना किया हराम
मानस तीर्थ सोनकुंड इस क्षेत्र का एक तीर्थ स्थल है जहां से सोनभद्र नदी का उद्गम स्थल है.जहां स्वामी साहस प्रकाश आनंद जी ने अपना सर्व निछावर कर इस तीर्थ स्थल का प्रादूरभाव किया. यहाँ स्वामी सदानंद जि महराज कृष्णा नन्द जी एवं कई नन्द परंपरा के स्वामी जी नें अपना समय दान कर इस तीर्थ स्थल का नाम रोशन किया है. यह तीर्थ पेंड्रा राज मे एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल के नाम पर जाना जाता है. यहाँ माघ के पूर्णिमा को विशाल मेला लगता है जो इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण मेला होता है. यहाँ रविवार को साप्ताहिक बाजार भी लगता है। पेंड्रा पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा रोड में गिट्टी डालने से लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है एवं किसी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है इस ओर शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान भी इस ओरनहीं जा रहा है