
*नगर पंचायत के उदासीन रवैया से दुकानदार परेशान*
*ग्लोबल न्यूज ब्यूरो @कोटा **नगरपंचायत उदासीन रवैया से एक दुकानदार को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बार-बार निवेदन करने के बाद भी उक्त गड्ढे को नहीं भरा गया है कोटा के सीएमओ एवं कर्मचारियों की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीएमओ नगरपंचायत के द्वारा रातों रात जेसीबी से जाने वाले गोदाम के सामने बड़ा सा गड्ढा खोद दिया है यहां कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है अगर गड्ढा किसी कारणवश खोदा गया है उसे तत्काल भर देना चाहिए उक्त गड्ढा लगभग 10 दिन पहले रात को खोद कर छोड़ दिया किसी अनहोनी घटना का इंतजार जबकि वह मार्ग बहुत ही ट्रैफिक से भरा हुआ है इस मार्ग से हजारों लोग आना-जाना करते हैं अगर कोई घटना घटती है इसका जिम्मेदार कौन होगा। कोटा सीएमओ एस एस खूंटे का कहना है कि दुकानदार के द्वारा नाली पाट दिया गया था इसलिए सफाई के लिए गड्ढा खोदकर सफाई की गई आज सफाई के बाद दुकानदार अपना स्वयं का स्लैब लगा लेगा
लगा लगा

