रायपुर

*भूपेश के कार्यकाल मेंअसामाजिक तत्वों का बोल बाला था। आलोक पांडे*

*रायपुर ग्लोबल न्यूज़ वेब रिपोर्टर आलोक पांडे*छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में जब से भूपेश बघेल ने कमान संभाली थी,तब से उन्होंने इसी प्रकार की गुंडे बदमाश और वसूली बाज लोगों की एक जमघट तैयार की। छत्तीसगढ़ मे जब कांग्रेस सत्ता में आई तब भी उन्होंने इसी प्रकार के लोगों को अपने निगम मंडल आयोग और प्रमुख पदाधिकारी में शामिल किया।सुचिता की राजनीति करने वाले सभी लोगों को उन्होंने शासन और संगठन से दूरी बनाए रखने की पूरी-पूरी कोशिश की।
जिस तरह आज राधिका जी को बदनाम किया जा रहा है इस तरह जो भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी जब देश हित की बात करता था या धर्म के हित की बात करता था तो उसे इसी प्रकार का अपमान झेलना पड़ता था। भूपेश बघेल के परिवार ने इन्हे इसी प्रकार की शिक्षा दी थी तो इन्होने अपने सिंडिकेट के लोगों को भी इसी प्रकार की शिक्षा दी।प्रत्येक निष्ठावान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से इन्होंने उगाही की,उन्हें परेशान कर अपमानित किया गया इसीलिए आज वह सत्ता से बाहर है। फिर भी वे और उनके सिंडीकेट के लोगो आज भी वही व्यवहार कर रहे हैँ।यह लोग भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते-करते श्री राम का विरोध करने लगे। भारतमाता का विरोध करने लगे और उनके नेता पाकिस्तान से तक समर्थन और फंडिंग लेना चालू कर दिए।एक तरफ देश में मोदी जी और छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय जी की सरकार महिलाओं की तरक्की एवं उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैँ। एक तरफ महतारी वंदन हो रहा वही कांग्रेस में उन्हें अपमानित करने का कार्य किया है।साथियों मैं अपील करना चाहूंगा 7 तारीख को
उनके पूरे सिंडिकेट को समाप्त करने के लिए भारत को विकसित देश बनाने के लिए और विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनाने के लिए आप कमल फूल पर बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी के समस्त प्रत्याशियों को विजय बनावे।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*