
खोंगसरासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज
*चुनाव प्रशिक्षण से वापस लौट रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत*

*चुनाव प्रशिक्षण से वापस लौट रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत*
*ग्लोबल न्यूज प्रदीप शर्मा की रिपोर्ट*खोंगसरा- ग्राम पंचायत आमागोहन निवासी रामबिलास कहार (शिक्षक) का कल एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। वह विभागीय कार्य से चुनाव प्रशिक्षण बिलासपुर से वापस घर (खोंगसरा) लौट रहे थे। इस दौरान बाइक से उनकी डाँड़बछाली के पास जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ग्रामीणों के सूचना के बाद उन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमागोहन ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बिलासपुर के लिए रिफर कर दिया गया किया जहां केयर एंड क्योर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


