
*तखतपुर समाचार ग्राम पंचायत सकर्रा मैं ईट भट्ठा संचालक ने की मजदूरों से मारपीट*
*तखतपुर ब्यूरो@ तखतपुर के सकर्रा ग्राम पंचायत का मामला ईट भट्टा संचालक ने की मजदूरों से मारपीट*
तखतपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सकर्रा 25 मई को मनरेगा मजदूर के साथ ईट भट्ठा संचालक अशोक चक्रधारी ने मजदूरों के साथ विवाद करने लगे इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि अशोक ने महिला मजदूर सुनीता सूर्यवंशी पर पत्थर से हमला कर दिया इस दौरान उसने महिला का हाथ को भी मरोड़कर धक्का दिया जिसके बाद मजदूरों ने मामले की शिकायत हिर्री थाना में की है ग्राम पंचायत सकर्रा सरपंच सुशीला मरावीका कहना है कि शासकीय जमीन पर गांव का ही अशोक चक्रधारी ईटा भट्ठा संचालक के द्वारा अवैध रूप से ईटा बनाया जा रहा था और वहां पर गांव के मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई एवं निर्माण कराया जा रहा था और इस कार्य में ईटा भट्ठा संचालक के द्वारा बाधाएं उत्पन्न कर रहा था इस मामले की शिकायत बिलासपुर कलेक्टर से भी की गई है
जनपद पंचायत तखतपुर सीईओ हिमांशु गुप्ता का कहना है कि इस मामले की मुझे कोई जानकारी नहीं है यदि मामला की शिकायत आती है तो मैं जांच के बाद उचित कार्रवाई करूंगा