
*सर्व समाज सामूहिक विवाह 2024 संपन्न समाजसेवी विष्णु अग्रवाल की पहल पर*



**ग्लोबल न्यूज करगी रोड कोटा** भरत गुप्ता/ गोपाल यादव की रिपोर्ट****गौ सेवक गरीबों के मसीहा विष्णु अग्रवाल की सोच ने आए हुए नगर वासी एवं आगंतुकों ने उक्त कार्य की सराहना की ,सर्व समाज सामूहिक विवाह2024, 6फरवरी मंगलवार को कोटा थाना ग्राउंड में संपन्न समाजसेवी विष्णु अग्रवाल के द्वारा 11 जोड़ों को 21000,21000 रुपए की कन्यादान के रूप में राशि प्रदान की गई प्रत्येक जोड़े को साथ में दहेज का समस्त सामान भी दिया गया उक्त कार्य के लिए समाज के सभी वर्गों ने समाजसेवी विष्णु अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं संध्याकालीन 11 जोड़ों को अलग-अलग कार में बिठाकर बिदाई की रस्म को पूरा किया गया।
करगीरोड – कोटेश्वर महादेव की पावन धरा पर 6 फरवरी मंगलवार को सर्व समाज सामूहिक विवाह का आयोजन सफल 11 जोडे़ गायत्री परिवार के विधी विधान से परिणय सुत्र बंधेl और इस शुभ कार्य का बीडां नगर के समाज सेवी के रूप में जाने जाने वाले कृषि व्यवसायी विष्णु अग्रवाल नें उठाया है l जिन्होनें पिछले साल 2023 को 5 जोडों का विवाह सम्मपन्न कराया था l इस वर्ष 11 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया । एवं नगर वासियों ने पहुंच कर सहयोग प्रदान किया एवं सभी 11 जोड़ों को नगर वासियों एवं बेलगहना रतनपुर से आए हुए अतिथियों ने अपना आशीर्वाद प्रदान के साथ कन्यादान के रूप में उन्हें सहयोग राशि दी गई। सभी जोड़ों को दोपहर 12:00 बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। वही एक दुल्हा शिव कुमार धनुवारपारा बिल्लीबंद ने विवाह के रश्मे अदाकार फेरे होने के तुरंत बाद पेपर देने निरंजन विश्वविद्यालय कॉलेज में गया पेपर होने के बाद पुनः आकर आगे की रस्मे पूरी की गई। बेलगहना सिद्ध बाबा से आए हुए स्वामी शिवानंद महाराज जी ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया वहीं नव दंपतियों के नाम इस प्रकार हैं (1 )अमन कश्यप कौड़िया सीपत मानसी कश्यप कोट सागर पर कोटा(2) रवि शंकर साहू पटैता नेहा साहू टआड़आ(3 )अन्नु विश्वकर्मा सल्कानावागांव क्षमा विश्वकर्मा लाखासर लोरमी (4 )लाल यादव वार्ड क्रमांक 8 कोटा लक्ष्मीन यादव सल्का कोटा(5 )अजय गिर गोस्वामी उचेड़ नीमच बनासा अर्चना गोस्वामी बिल्ली बंद (6 )दर्शन सिंह सरखोरपेंड्रा भारती मरावी नागचुवा कोटा(7 )शिव कुमार धनुवारपारा बिल्ली बंद नर्मदा धनुवारपारा ग्राम पंचायतबिल्ली बंद पोड़ी(8 )सुक सेन विश्वकर्मा केंन्दा बेलगहना चांदनी नरवापारा बिल्ली बंद(9 )नारायण श्रीवास दैजा तखतपुर सुकरटीयाश्रीवास नंगचुई तखतपुर(10) श्यामलाल साहू रहंगी लोरमी चंद्रिका साहू सरईपतेरा लोरमी(11 )शिवा साहू वार्ड क्रमांक 5 फिरंगीपारा यशोदा साहू सरईपतेरा लोरमी ।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी विष्णु अग्रवाल अरुण त्रिवेदी भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कौशिक ,अनिल अग्रवाल बदरुद्दीन खत्री प्रमोद अग्रवाल सुलेश पांडे दीपक गुप्ता प्रेमचंद जैन गायत्री साहू दुर्गेश साहू एमएल साहू मनोज अग्रवाल वेंकट अग्रवाल अशोक अग्रवाल अंकित अग्रवाल अंजना चौकसे अमरनाथ अग्रवाल रंजीत सिंह पवार योगेश अग्रवाल रामसोनी अमन अग्रहरि एवं समस्त नगर वासी उक्त कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंचे पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव योगेश अग्रवाल रायपुर राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष









