अमरकंटक

*सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक ने नगर में निकाली गयी भव्य झांकी -/

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक ने मनाया रानी दुर्गावती जयंती ।।

नगर में निकाली गयी प्राथमिक विद्यालय से भव्य झांकी ।।

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज़- श्रवण उपाध्याय *

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित आवासीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने आज सुबह प्राथमिक विद्यालय से वीरांगना रानी दुर्गावती जी की भव्य झांकी निकाली गई ।
वीरांगना रानी दुर्गावती राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाली , साहस और पराक्रम की प्रतिमूर्ति महान रानी दुर्गावती चंदेल गढ़ा सम्राज की शासक महारानी थी । वो भारत की एक प्रसिद्ध चंदेल क्षत्राणि वीरांगना थी । जिनका जन्म दुर्गाष्टमी के दिन 05 अक्टूबर 1524 ईस्वी को कालिंजर के राजा कीर्तिवर्मन द्वितीय चंदेल के यहां हुआ था । उनके पति दलपत शाह , बच्चे वीर नारायण थे । उनकी मृत्यु 24 जून 1564 जबलपुर में हुई । उन्हे मुख्य रूप से मुगल साम्राज्य के खिलाफ गोंडवाना की रक्षा के लिए याद किया जाता है ।
आज के ही दिन मध्य प्रदेश में सरस्वती विद्यालय के संस्थापक श्री रोशन लाल सक्सेना जी की जन्म जयंती भी विद्यालय में मनाई गई ।
महारानी दुर्गावती जी की झांकी सरस्वती विद्यालय प्राथमिक विभाग से निकाल कर नगर के मुख्य चौराहों व नगर के बीचों बीच से होते हुए मां नर्मदा मंदिर मुख्य गेट पहुंच कर समापन की गई । झांकी में विद्यालय के भैया/बहनों तथा आचार्यों की मुख्य भूमिका रही । आज के इस आयोजन में मुख्यरूप से कार्यक्रम के अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष अंबिका तिवारी , विद्यालय प्राचार्य ब्रजकिशोर शर्मा , प्रधानाचार्य शिव सागर तिवारी साथ ही समस्त आचार्य , दीदी गण, भैया/बहनों की कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*