
*रास गरबा स्थल का विधायक इंद्र साव ने किया निरीक्षण*
*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*
*रावणभाठा मे होगा रास गरबा का विशाल आयोजन- विधायक इन्द्र साव*
भाटापारा 14 सितंबर/नगर के रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान पर 3 दिवसीय रास गरबा का आयोजन इस माह की 29 तारीख से प्रारंभ हो रहा है। “रंगीला रास गरबा नाईट” के तत्वावधान में पहली बार होने जा रहे इस आयोजन के स्थल का निरीक्षण विधायक इंद्र साव ने किया और उन्होंने सुरक्षा और लाइटिंग व्यवस्था पर ज्यादा जोर देते हुए इसे ओर विशेष ध्यान देने का आयोजकों से आग्रह किया।
नगर की सामाजिक संस्था “रंगीला रास गरबा नाईट” के तत्वाधान में इस बार दशहरा के अवसर पर नगर की महिलाओ बच्चियों के लिए रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान पर 3 दिवसीय रास गरबा का आयोजन इस माह की 29 ,30 सितम्बर और 1 अक्टूबर को भव्य रूप से होने जा रहा है, इस आयोजन को लेकर महिलाओं और लड़कियों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है, और हथनीपारा स्थित नवधा रामायण मंडप पर सायं सात बजे से रोजाना हो रही प्रैक्टिस में भाग ले रही है।आयोजक मंडल के निवेदन पर विधायक इंद्र साव ने शनिवार को आयोजन स्थल रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान पर पहुंच कर आयोजकों से चर्चा की।इस दौरान विधायक इंद्र साव ने महिलाओं और नगर की बच्चियों द्वारा माता की भक्ति के लिए किए जाने वाले रास गरबा कार्यक्रम में सुरक्षा का पर्याप्त बंदोबस्त करने तथा लाइटिंग की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने को कहा।
