
*स्वामी विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम संपन्न*

**ग्लोबल न्यूज लाइव हरीश चौबे संपादक*** पतंजलि परिवार द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम संपन्न *
**बिलासपुर। ग्लोबल न्यूज़ संवाददाता भारत सिंह ठाकुर**बिलासपुर पतंजलि परिवार द्वारा युवा भारत के बैनर तले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के मनाया गया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी गोविन्द तिवारी, पतंजलि योग समिति के डॉ. के०के०श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी बालगोविन्द अग्रवाल, युवा भारत जिला प्रभारी नंदकुमार कर्ष उपस्थित थे। कार्यकम स्वामी विवेकानंद प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरू में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती, भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण पूजन कर कार्यकम का प्रारंभ किया गया। भारत स्वाभिमान के जिला
प्रभारी गोविन्द तिवारी ने स्वामीजी के बताये रास्ते पर चलने हेतु आव्हान किया। डॉ. के.के.श्रीवास्तव पतंजलि जिला प्रभारी ने विवेकानंद स्कूल के बच्चों से कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि ” उठो, जागो, और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जायें” पर अमल करते हुए जी जान से मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करो। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी बालगोविन्द अग्रवाल, संगठन मंत्री भरत सिंह ठाकुर, महामंत्री भारत स्वाभिमान विक्रम साहू, महिला पतंजलि के संगठन मंत्री श्रीमती अनिता श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखें। युवा भारत जिला प्रभारी एवं विद्यालय के प्रधान पाठक नंदकुमार कर्ष ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।

इस अवसर पर आभार प्रदर्शन अनिल उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरू के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ी नृत्य, सुआ नृत्य, सहित बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यकम में स्कूल के बच्चों सहित काफी संख्या में पतंजलि परिवार के पदाधिकारी, योग शिक्षक एवं साधकगण ग्रामीणजन उपस्थित थे। जिनमें मुख्य रूप से महामंत्री युवा भारत गणेश राम साहू, दुखभंजन जायसवाल, उत्तम अग्रवाल, अनिल उपाध्याय नरोतम पांडे, पीतांबर पटेल स्कूल के शिक्षिका संजना पटेल, निशु पटेल, ट्विकल पांडे, आंचल श्रीवास, पलक कोशिश, प्रिया विश्वकर्मा, पायल कौशिक, प्राची दुबे, ज्योति यादव, प्रिया पांडेय आदि।
