
करगी रोड कोटा
**डिप्टी सीएम साव का कोटा के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया**

*ग्लोबल न्यूज करगी रोड कोटा*भाजपा छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का माननीय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के सुशासन दिवस पर लोरमी डिप्टी सीएम बनने के बाद प्रथम लोरमी प्रवास के समय कोटा के जय स्तंभ नाका चौक में करगी मंडल राधा रानी राइस मिल में भव्य स्वागत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल मालाओं एवं आतिशबाजियों के साथ आत्मीय स्वागत राधा रानी राइस मिल के संचालक मनीष अग्रवाल एवं वेंकट लाल अग्रवाल अजय अग्रवाल मोहित जायसवाल गायत्री साहू नट्टूअग्रवाल प्रदीप कौशिक आकाश बंसल भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया ।
