कोंडागांवछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*बनियागांव संकुल के पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*


*बनियागांव संकुल के पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन में शामिल हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत*

कोंडागांव, 6 अगस्त 2024/कोंडागांव जिले के 231 संकुलों मंे मंगलवार को पालक शिक्षक मेगा सम्मेेलन का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत बनियागांव संकुल में आयोजित पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने इस संकुल के तहत 11 विद्यालयों के पालकों से भेंट की, जिनमें सात प्राथमिक शाला, 3 पूर्व माध्यमिक शाला और 1 उच्चतर माध्यमिक शाला शामिल है। उन्होंने पालकों के साथ बच्चों के नियमित उपस्थिति तथा उनके शैक्षणिक पाठ्यक्रम के संबंध में चर्चा की और बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए बच्चों को नियमित तौर पर स्कूल भेजने का आग्रह किया। इसी तरह जिले के 231 संकूलों में आयोजित पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन में 1224 प्राथमिक शाला, 595 पूर्व माध्यमिक शाला, 64 हाईस्कूल और 100 उच्चतर माध्यमिक शालाओं के पालकों ने बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण के संबंध में शिक्षकों के साथ चर्चा की।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*