गौरेला पेंड्रा मरवाही

*अटल श्रीवास्तव को आज आप सभी को सौपता हूँ सी एम भूपेश बघेल*

*जीपीएम से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट* सभी जिले मे मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुचे कोटमी, पेंड्रा
चुनावी माहौल मे आज मुख्य मंत्री बघेल आज कोटमी मे आम सभा करते हुवे पेंड्रा के फिजिकल मैदान पहुचे और कांग्रेस के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव जी के पक्ष मे वोट माँगा
उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार के रहते अर्थ व्यवस्था की सुधार की गई है अतः हर महिलाओ को 15हजारों रूपये सालाना दिया जायेगा तथा किसान, एवं स्व सहायता के समस्त ऋण माफ किया जायेगा. सिलेंडर सिर्फ 500मे दिया जायेगा. बिजली बिल 200यूनिट तक मुफ्त होगा. उद्योग के लिए 50%सब्सिडी दिया जायेगा. सभी शासकीय स्कूल को स्वामी आत्मा नन्द स्कूल बनाया जायेगा. कोई भी गवर्नमेंट कॉलेज मे एड्मिसन फीस नहीं लगेगा.
अटल श्रीवास्तव जी को आज आप सभी को सौपता हूँ
जोगी कांग्रेस के शिव प्रसाद रोहणी ने 400 साथियो के साथ कांग्रेस प्रवेश किया ।

Latest news