
*राम गोपाल पालीवाल अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए लोगों को आंखों की रोशनी देने का प्रण किया*

*करगी रोड कोटा ब्यूरो की रिपोर्ट***अग्रसेन भवन कोटा में मोतियाबिंद निशुल्क 500 लोगों का परीक्षण किया गया***जिसमें 174 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन किया गया**लोग अपने जन्म दिवस पर फल , कंबल ,वस्त्र अनाज वितरण का कार्य करते हैं लेकिन पालीवाल परिवार के समाजसेवी रामगोपाल के मन में आया कि लोगों को आंखों की तकलीफ होने के कारण एवं पैसों की कमी होने के कारण अपने आंखों का ऑपरेशन नहीं कर पाते इसलिए ऐसे असहाय गरीब लोगों को मैं अपने अवतरण दिवस पर यह प्रण करता हूं कि ऐसे लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराऊंगा

कोटा के रामगोपाल पालीवाल ने अपने 60 वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कोटा क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों के लिए निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन का विशाल आयोजन 27 दिसम्बर 2024, दिन – शुक्रवार स्थान : अग्रसेन भवन करगीरोड – कोटा में समय : सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक आयोजित। किया गया विशाल नेत्र शिविर एम. जी.एम.आई. हॉस्पिटल रायपुर एवं पालीवाल गोयल परिवार कोटा द्वारा कराया गया
, मोतियाबिंद निःशुल्क ऑपरेशन के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य था मोतियाबिंद का ऑपरेशन एम.जी.एम.आई. इंस्टीट्युट रायपुर में निःशुल्क किया जायेगा ऑपरेशन योग्य मरिजों को उसी दिन सायंकाल रायपुर ले जाया गया, आने-जाने रहने एवं भोजन, ऑपरेशन निशुल्क, दवाई, चश्मा आदि का व्यय पालीवाल गोयल परिवार द्वारा किया गया शिविर को विशेष रूप से सहयोग रामगोपाल प्रवेश अग्रवाल एवं उनके परिवार करगीरोड कोटा के द्वारा किया गया
उक्त विशाल महाशिविर में कोटा क्षेत्र के 500सौ मरीजों का जांच हुआ जांच में174 मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों मिलें जिनका का सफल आपरेशन रायपुर में कराया जा रहा है ।



