पंखाजूर

*जिला शिक्षा की प्रशिक्षण संस्थान( DITE) कांकेर की पत्रिका में स्थान*



बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट

पखांजुर//ग्लोबल न्यूज़
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं PAT में छत्तीसगढ़ के 1 टॉपर देने वाले शिक्षक गणेश दास के शिक्षा के प्रति समर्पित कार्य को कांकेर जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की शैक्षणिक पत्रिका “विविधा”में स्थान मिला है।यह पत्रिका DIET कांकेर से प्रकाशित होता है।इस पत्रिका में शिक्षक गणेश दास ने किस प्रकार “सच्चे मन से एवं अच्छे ढंग से कार्य करके सफलता प्राप्त किया है।इसका उल्लेख इस पत्रिका में हैं। शिक्षक गणेश दास 19 वर्षों से कमलपुर पी.व्ही.06 में अपनी सेवा दे रहे है। इन 19 सालों में उन्होंने गांव कमलपुर पी.व्ही.06 एवं कोयगांव को शिक्षा क्षेत्र में किस प्रकार ग्रामीणों की सहभागिता से गांव आगे लेकर आया है।किस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में कोरोना काल मे जहाँ कोरोना से गांव में दहशत थी,जहाँ 2 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी।इस परिस्थिति में अन्यों साथी शिक्षकों की सहायता से पढ़ाई जारी रखा।इस प्रकार पूरी संघर्ष की कहानी को पत्रिका में बताया गया है।गणेश दास की पोस्टिंग 2003 में पी.व्ही.6 कमलपुर के प्राथमिक शाला में हुआ था। शिक्षक गणेश दास एवं ग्रामीणों के प्रयास से 2005 में इस गांव में मिडिल स्कूल खोला गया।तब से उन्होंने शिक्षा को रुचिकर बनाकर हर वर्ष कुछ नया प्रयोग किया। जिससे बच्चे पढ़ाई के प्रति ज्यादा उत्साह से सीखना प्रारंभ किया।स्कूल में हर वर्ष गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन कराया जिससे बच्चे आसानी से गणित एवं शुन्य से नवाचार करना सीखा।शुरू में इस गांव के अधिकतर बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करते थे। धीरे- धीरे कुछ ही सालो में सभी बच्चे गांव में ही शिक्षा ग्रहण करना प्रारंभ किया।और एक भी छात्र प्राइवेट नही जाते थे।इसी गांव के बच्चे कापसी हायर सेकंडरी स्कूल कापसी में टॉप कर रहे है।आज इसी गांव के कई छात्र शिक्षक एवं पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी कर रहे है।वर्तमान में शाला की सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।शिक्षक गणेश दास ने हर कार्यक्रम में ग्रामीणों की सहभागिता लिया जिससे ग्रामीण शिक्षा के प्रति ज्यादा रुचि ले रहे है।जिससे कमलपुर गांव का शिक्षा के क्षेत्र में पूरे कापसी क्षेत्र में अलग ही पहचान बना है।।गणेश दास का पिछले एक साल पहले प्रधान अघ्यापक के रूप में पदोन्नति होकर शासकीय प्राथमिक शाला पी.व्ही.30 में पदस्थ है।वे यहाँ भी आकर नया नया रुचिकर शिक्षाप्रद कार्य कर रहे है।वर्तमान सत्र में विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड परीक्षा में शासकीय प्राथमिक शाला के कक्षा 5 वीं की पायल पाल ने पूरे कोयलीबेड़ा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।सुघ्घर पढ़वाईया के कांकेर DITE से आये शिक्षकों ने निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला पी. व्ही.30 ,की सराहना की है।इस प्रकार के कार्यों के कारण उन्हें ” विविधा” पत्रिका में स्थान मिला है। उनके इस उपलब्धि से उनके शिक्षक साथी हेमलता गजेंद्र, रंजीत कर,कृष्ण पाल राणा,विवेक राय, मनीष मिस्त्री,पी.व्ही.06 के निवासी श्रीदाम मंडल,प्रणव ढाली, प्रदीप्त बनिक,निरापद मंडल,समीर हालदार,दुलाल मल्लिक,भवेंन बाईन,उत्तम मंडल,प्रबीर मंडल,सुखेंद्र मजूमदार, रतन राय, ने हर्ष व्याप्त किया है।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*