
*शिक्षा सप्ताह मनाया गया*
*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
*प्राथमिक शाला खुटपारा सोनाबाल मे शिक्षा सप्ताह मनाया गया*
शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुटपारा सोनाबाल में शिक्षा सप्ताह के अन्तर्गत छठवें दिवस पर मिशन जीवन तथा ईको क्लब दिवस का उत्साहपूर्वक उल्लासमय वातावरण में आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) का भी आयोजन किया गया.
विद्यार्थीयों ने एक पेड़ मा के नाम भावना से ओतप्रोत होकर विद्यालय परिसर में बडी संख्या में पौधरोपण किया.
जबकि सहायक शिक्षक रूखमणी साहू ने मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार को विद्यार्थियों के मध्य रोचक ढंग से जानकारीयां प्रदान किया.
प्रधान अध्यापक हितेंद्र कुमार श्रीवास ने ईको क्लब दिवस के सुअवसर पर बाल सुलभ एवं बाल केंद्रित मनोभावों से ईको क्लब अवधारणा की सविस्तार प्रस्तुतियाँ स्थानीय हल्की बोलीं में सटीक स्थानिक उदाहरणों के साथ प्रदान किया.
इस महत्वपूर्ण अवसर पर जरहाराम सोडी देवकी सोडी जगत नेताम व अन्य पालकगण उपस्थित थे.
