
*बकोदागुड़ा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गाँधी जयंती*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग की रिपोर्ट कोंडागांव से*
बड़ेकनेरा। विकास खण्ड कोंडागांव के अंतर्गत संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बकोदागुड़ा (बड़ेकनेरा) में गाँधी जयंती के अवसर पर गाँधी जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताये उपदेशों को याद करते हुए सफाई का कार्य किया गया। एसएमसी अध्यक्ष हरी राम मंडावी के उपस्थिति मे गाँधी जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वालीत एवं मल्यारपन कर पूजा अर्चना के साथ श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही गाँधी जी का मन मोहक झांकी के साथ प्रभातफेरी निकाला गया और चौक चौराहों पर साफ सफाई कर गाँधी जी के स्वछता के संदेश को लोगों तक पहुँचाया गया। सभी बच्चों के द्वारा गाँधी जी के प्रिय भजन *रघुपति राघव राजा राम* गाते हुए रैली मे भाग लिए। इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष पवन कश्यप, प्रधान अध्यापक शिवेंद्र कोमरे, दमु राम कश्यप, हेमंत पांडे, अशोक बघेल सहित सभी शिक्षक छात्र छात्राएं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

