
*कोटा विधानसभा में संकल्प शिविर मैं पहुंचे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव बाबा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज*

बेलगहना के सिद्ध बाबा और रतनपुर मां महामाया हमारे आस्था का केंद्र है – सीएम
आज तक यहां बिजेपी नही जीती –
बिलासपुर जिले के कोटा में आज कांग्रेस का संकल्प शिविर आयोजित किया जिसमें
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई नेता संकल्प शिविर में पहुंचे l
जहां सीएम भूपेश बघेल नें बेलगहना के सिद्ध बाबा और रतनपुर की मां महामाया को आस्था का केंद्र बताते हुए प्रणाम किया और केंदा पुडू के सुरम्य जंगल प्राकृतिक खुबसूरती से परिपूर्ण है हमारा कोटा विधान से अपना उद्बोधन शुरू किया l

संकल्प शिविर में सीएम बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकाल में अनेकों घोटाले हुए जैसे चांवल कांड , नसबंदी कांड , मोबाईल बांटने के नाम लोगों को लूटने का ही काम किया है । इन्होनें आदानी को खदाने दे रखी है और हम रोक लगा रखे है l छत्तीसगढ की धरोहर संस्तृति का संवर्धन हमने किया है उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कि कांग्रेस कभी भी कोटा विधान सभा की सीट नहीं हारी थी पिछली बार हम नहीं जीत पाए लेकिन भाजपा भी यहां नहीं जीत पाई इसका संतोष है l

सीएम नें उपस्थित सभी नेता और कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया गया की जिसे भी टिकट दी जाएगी सभी मिलकर साथ देंगे और निष्ठापूर्वक उसे जिताएंगे l
हेलीपेड से सीएम अपने साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण त्रिवेदी को साथ लेकर सभा स्थल
पहुंचे जिसकी चर्चा भी रही आपको बता दे कि कोटा विधानसभा से अरूण त्रिवेदी नें भी अपनी दावेदारी पेश की है l

प्रदेश प्रवक्ता अग्रहरि समाज छ. ग. एवं सेवा निवृत कृषि विकास अधिकारी फूलचंद अग्रहरि नें कोटा में संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के समक्ष विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया l
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ,अरूण सिंह चौहान, संदीप शुक्ला, विजय केसरवानी, आदित्य दिक्षित, कन्हैया गंधर्व, कुलवंत सिंह समेत बडी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
