अमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना – वीरेंद्र कुमार*

****अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट****अमरकंटक में एक पेड़ मां के नाम वन परिक्षेत्राधिकारी सहित रोपित किया गया ।
//अमरकंटक //- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में गुरुवार को फॉरेस्ट स्टाफ के लगभग सभी कर्मचारी , अधिकारी और वन मंडल अनूपपुर के कर्मचारीये तथा वन परिक्षेत्र भूंडाकोना कर्मचारी सहित  ने अमरकंटक से जालेश्वर मार्ग पर प्लान्टेशन अंदर क्षेत्र में  मिलकर एक पेड़ मां के नाम रोपित किए । सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने एक एक पौधा अपने हाथों से लगाया और सभी ने बरसात के मौसम में रिमझिम बारिश के बीच जाकर एक पेड़ मां के नाम  लगाया गया जिसे संजोकर रखा जाना अति आवश्यक बताया गया ।
वन परिक्षेत्राधिकारी अमरकंटक ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम लगाया गया जो एक अभियान भी है और प्रकृति की  रक्षा भी है । पर्यावरण को बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है । विभाग द्वारा भी वृहद रूप से वृक्ष लगाए गए हैं। अमरकंटक क्षेत्र में जहां यूकेलिप्टिश वृक्ष प्लांट थे उन जगहों पर उन्हें हटा कर पूरे प्लांटों में औषधीय पौधे सहित अनेक प्रकार के वृक्ष लगाए जा चुके है और आगे जहां भी आवश्यकता लगेगी वहां और भी लगाए जाएंगे । अमरकंटक के अनेक वार्डो में पिछले वर्ष वृहद रूप से वृक्षा रोपण किया गया था जहां आज प्रकृति अपनी छटा बिखेरे हुए है एवं हरियाली दिखाई दे रही है ।
फॉरेस्ट विभाग के अलावा लोगों को बढ़ावा देकर पौधों को लगवाने और उनकी देखभाल के साथ सतत रक्षा करना उद्देश्य बना रहता है ।
एक पेड़ मां के नाम पौध रोपण में वन परिक्षेत्राधिकारी अमरकंटक वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ ही वनमण्डल अनूपपुर के लिपिक रवि कुमार परस्ते , कु.शीनू मिश्रा के अलावा परिक्षेत्र सहायक भुंडाकोना के जमुना सिंह मार्को के अतिरिक्त रमाकांत पटेल , कु. साधना मार्को , हरिलाल प्रजापति , विंदु पटेल एवं सुरक्षा श्रमिकों द्वारा भी एक एक पौधा रोपित किया गया ।

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*