
*भाजपा से भी स्थानीय प्रत्याशियों की मांग विधायक पुन्नू लाल मोहले से रखी गई*

करगी रोड कोटा भारतीय जनता पार्टी विधानसभा स्तरीय बैठक अग्रसेन भवन में संपन्न माननीय पूर्व मंत्री विधायक मुंगेली पुन्नूलाल मोहले पर्यवेक्षक द्वारा स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बंद कमरे में सभी वरिष्ठ जनों से पदाधिकारी से सलाह मशविरा किया पेंड्रा गौरेला रतनपुर बेलगहना करगी कोटा मंडल कार्यकर्ताओं से सभी की बातों बातों को सुना स्थानीय प्रत्याशी की मांग सभी मंडलों से रखी गई स्थानीय प्रत्याशियों ने अपनी अपनी दावेदारी भी प्रस्तुत की सभी ने एक जुट होकर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी को जिताने की बात कही उपस्थित कार्यकर्ताओं मैं जोश भरा हुआ जय श्री राम एक ही नारा एक ही नाम से श्री राम जय श्री राम का नारा लगाया वेंकट लाल अग्रवाल मोहित जायसवाल मुरारी लाल गुप्ता प्रदीप कौशिक घनश्याम रात्रे बृजलाल राठौर मुकेश दुबे संतोष तिवारी रंगनादम सुनील जायसवाल प्रभात पांडे कन्हैया यादव लव कुश कश्यप

