अमरकंटकमध्य प्रदेशसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*अमरकंटक में कल चढ़ाई जाएगी विशाल चुनरी*

अमरकंटक नर्मदा तट रामघाट पर हुई भव्य महाआरती , कल चढ़ाई जायेगी विशाल चुनरी ।
कलेक्टर महोदय ने भागवत कथा श्रवण की , नर्मदा पूजन अर्चन बाद संत दर्शन ।
*अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में बृंदावन से पधारे भगवताचार्य श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से पूरा पवित्र नगरी भक्तिरस में डुब गया। अमरकंटक में स्थित मृत्युंजय आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में कोरबा, कटघोरा क्षेत्र के भक्तों द्वारा पित्रमोक्षार्थ 4 सितंबर से 10 सितंबर 2024 तक चलने वाली भागवत कथा का श्रवण करने रविवार को पधारे जिला कलेक्टर महोदय हर्षल पंचोली सपरिवार पहुंचकर कथा बीच बैठ कथा श्रवण किए । उन्होंने नर्मदा उद्गम मंदिर में पूजन अर्चन पश्चात मृत्युंजय आश्रम पहुंच स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज तथा श्री महंत रामभूषण दास जी से सौजन्य भेंट की ।
मृत्युंजय आश्रम में चल रही भागवत कथा में पधारे सभी गोयल परिवार , श्रद्धालुओ , भक्तों तथा संतो – महंतो , नर्मदा मंदिर पुजारियों की गरिमामई उपस्थिति में नर्मदा तट रामघाट में रविवार को संध्या कालीन स्वामी हरिहरानंद महाराज के पावन सानिध्य में कथा वाचक अनुराग कृष्णशास्त्री जी सपत्नीक , महंत रामभूषण दास जी शांति कुटी , योगेश दुबे सपत्नीक , गोयल परिवार कोरबा,कटघोरा (छत्तीसगढ़) की उपस्थिति में रविवार को मां रेवा जी की भव्य महाआरती की गई जिसमे सभी भावविभोर हो उठे । कल मंगलवार सुबह 10 बजे मां नर्मदा जी को रामघाट तट पर गोयल परिवार की ओर से विशाल चुनरी मां नर्मदा जी को उढ़ाई जायेगी ।

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*