करगी रोड कोटा

*समाजसेवी विष्णु अग्रवाल कन्या के विवाह में पहुंचकर आशीर्वाद लिये*

**करगी रोड ग्लोबल न्यूज,***कोटा समाजसेवी विष्णु अग्रवाल लखोदना रजक परिवार में कन्या विवाह का निमंत्रण मिलने पर समाजसेवी अग्रवाल जी के मन में आया कि गरीब कन्या को कुछ आर्थिक मदद करना चाहिए इसी उद्देश्य से आर्थिक मदद करने पहुंचे साथ में बदरुद्दीन खत्री रंजीत सिंह पवार और भी अन्य लोग समाजसेवी विष्णु अग्रवाल के साथ रजक परिवार के घर पहुंचे जबकि आज मौसम खराब होने के कारण गिरते पानी में पहुंचकर नगद राशि एवं पंखा इंडक्शन चूल्हा देकर कन्या का आशीर्वाद लिया एवं रजक परिवार के घर पहुंचने पर सारे परिवार वालों ने आत्मीय स्वागत किया। एवं आभार व्यक्त किया। रजक परिवार ने कहा कि ऐसी सोच रखने वाले अच्छे समाज सेवी सुख दुख में हर हमेशा साथ देने वाले बहुत कम देखने को मिलते हैं ।

Latest news